बीटीसी 2010 द्वितीय, तृतीय, एवं चतुर्थ सेमेस्टर और 2011 प्रथम (आंशिक), द्वितीय व आंशिक, तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षाफल देखें
रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
इलाहाबाद : आखिरकार परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बीटीसी 2010 एवं 2011 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। इसमें आने वाले समय में 15 हजार शिक्षकों की भर्ती में यह युवा भी दावेदारी कर सकेंगे।
बीटीसी बैच 2010 के द्वितीय सेमेस्टर के लिए बस्ती में पंजीकृत एक छात्र परीक्षा में बैठा और वह अनुत्तीर्ण रहा। इसी बैच के तृतीय सेमेस्टर में आगरा, मैनपुरी, वाराणसी व गाजीपुर के चार पंजीकृत छात्रों में तीन उत्तीर्ण एवं एक अपूर्ण, चतुर्थ सेमेस्टर में मथुरा, सीतापुर, देवरिया, बस्ती के आठ छात्रों में से छह उत्तीर्ण व दो का परिणाम अपूर्ण है। ऐसे ही बीटीसी 2011 बैच के प्रथम की मुख्य परीक्षा सेमेस्टर में आगरा, फिरोजाबाद, कानपुर देहात, कन्नौज, गौतमबुद्ध नगर, रायबरेली, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, सिद्धार्थ नगर के 118 छात्रों में से 90 उत्तीर्ण, सात अनुत्तीर्ण व 21 का परिणाम अपूर्ण है। प्रथम बैच की आंशिक परीक्षा में बरेली, मेरठ, प्रतापगढ़, वाराणसी, भदोही के आठ छात्रों में से छह उत्तीर्ण व दो अनुत्तीर्ण हुए हैं।
बीटीसी 2011 के द्वितीय सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा में आगरा, हाथरस, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, फतेहपुर, झांसी, आजमगढ़, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर, सुल्तानपुर, गोंडा, बहराइच, चित्रकूट के 444 छात्र-छात्रओं में से 413 उत्तीर्ण, सात अनुत्तीर्ण व 24 अपूर्ण हैं। द्वितीय सेमेस्टर की ही आंशिक परीक्षा में आगरा, हाथरस, मैनपुरी, मुरादाबाद, कानपुर देहात, मेरठ, हरदोई, फतेहपुर, प्रतापगढ़, गाजीपुर, बलिया के 16 छात्रों में से छह उत्तीर्ण व छह अनुत्तीर्ण, तृतीय सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा में आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, गाजियाबाद, लखनऊ, सीतापुर, कौशांबी, फतेहपुर, वाराणसी, गाजीपुर, भदोही, बस्ती, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर, गोंडा, बहराइच के 231 छात्रों में से 219 उत्तीर्ण, एक अनुत्तीर्ण एवं 11 का परीक्षाफल अपूर्ण है। तृतीय सेमेस्टर की ही आंशिक परीक्षा में मुरादाबाद, कन्नौज, गाजियाबाद, कौशांबी, बस्ती के पांच छात्रों में से एक उत्तीर्ण, तीन अनुत्तीर्ण एवं एक का परीक्षा परिणाम अपूर्ण है।
2011 के चतुर्थ सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा में हाथरस, मथुरा, मैनपुरी, एटा, बदायूं, शाहजहांपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, गाजीपुर, भदोही, आजमगढ़, देवरिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर, गोंडा व महोबा के 575 छात्र-छात्रओं में से 475 उत्तीर्ण, 66 अनुत्तीर्ण व 34 का परिणाम अपूर्ण, चतुर्थ सेमेस्टर की आंशिक परीक्षा में श्री महावीर प्रसाद महिला महाविद्यालय सूर्यनगर राजाजीपुरम लखनऊ के 40 छात्र-छात्रओं में से 38 उत्तीर्ण व दो अनुत्तीर्ण हुए हैं। यह जानकारी परीक्षा नियामक कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में दी गई है।
इलाहाबाद (ब्यूरो)। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश ने बीटीसी 2010 एवं 2011 प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित कर दिया है। बीटीसी 2010 द्वितीय सेमेस्टर, बीटीसी 2010 तृतीय सेमेस्टर, बीटीसी 2010 चतुर्थ सेमेस्टर, बीटीसी 2011, बीटीसी 2011 प्रथम सेमेस्टर आंशिक परीक्षाफल, बीटीसी 2011 द्वितीय सेमेस्टर, बीटीसी 2011 द्वितीय सेमेस्टर आंशिक परीक्षाफल, बीटीसी 2011 तृतीय सेमेस्टर, बीटीसी 2011 चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है।
खबर साभार : अमर उजाला
बीटीसी 2010 द्वितीय, तृतीय, एवं चतुर्थ सेमेस्टर और 2011 प्रथम (आंशिक), द्वितीय व आंशिक, तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षाफल देखें
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
6:30 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment