परिषदीय स्कूलों में शुरू होगा ‘तिथि भोजन’ : मानव संसाधन विकास मंत्री ने सीएम को लिखा पत्र
लखनऊ।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय गुजरात की तर्ज पर अन्य राज्यों में भी ‘तिथि
भोजन’ योजना शुरू कराना चाहता है। इसके तहत स्कूलों में बच्चों के जन्मदिन,
अच्छे अंक आने, त्यौहार या फिर किसी खास आयोजन पर छात्र-छात्राओं के साथ
शिक्षक भी विशेष पकवान जीमेंगे। योजना से स्कूल में पढ़ने वाले
छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी जोड़ा जा सकता है। इससे स्कूलों में
पढ़ाई के बेहतर माहौल के साथ ही छात्रों-शिक्षकों तथा अभिभावकों के बीच
अच्छे रिश्ते बनेंगे। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने
इस संबंध में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखते हुए
प्रस्ताव भेजने को कहा है।
पत्र में कहा
गया है कि गुजरात में मिड-डे-मील के साथ ही ‘तिथि भोजन’ योजना चलाई जा रही
है। इसके तहत स्कूली बच्चों के जन्मदिन, विशेष दिवस, परीक्षा में
छात्र-छात्राओं के अव्वल आने या त्यौहार पर तिथि भोज आयोजित होता है। इसमें
बच्चों के लिए मीठा व नमकीन के साथ विशेष पकवान बनाए जाते हैं। गुजरात में
इसके अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं। इससे स्कूलों में पढ़ाई के बेहतर
माहौल के साथ ही छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी बढ़ी है। वहां पिछले साल
‘तिथि भोजन’ योजना में ऐसे आयोजनों पर 9.65 करोड़ रुपये खर्च हुए। वहीं,
यूपी में फिलहाल परिषदीय स्कूलों में मिड-डे-मील योजना चलाई जा रही है।
इसके तहत बच्चों को मध्याह्न भोजन देने की व्यवस्था है। इसके
लिए दिनवार मेन्यू तय किया गया है।
खबर साभार : अमर उजाला
परिषदीय स्कूलों में शुरू होगा ‘तिथि भोजन’ : मानव संसाधन विकास मंत्री ने सीएम को लिखा पत्र
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
6:00 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment