17 अप्रैल को होगा चंद्रशेखर की जयंती का सार्वजनिक अवकाश : जन्मतिथि को लेकर भ्रम हुआ दूर
- चंद्रशेखर जयंती पर 17 अप्रैल को ही छुट्टी
लखनऊ
(ब्यूरो)। प्रदेश सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के जन्मदिन 17
अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के फैसले पर मुहर लगा दी है। पूर्व
प्रधानमंत्री की जयंती पर छुट्टी सरकारी रिकॉर्ड के बजाय उनके समर्थकों
द्वारा मनाई जाने वाली तिथि पर ही करने का फैसला किया गया है।
बताते
चलें 29 दिसंबर को सामान्य प्रशासन विभाग ने बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी
ठाकुर और पूर्व प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की
थी। कर्पूरी ठाकुर का जन्मदिन 24 जनवरी और पूर्व पीएम का जन्मदिन 17 अप्रैल
को मनाने का आदेश हुआ। बाद में पूर्व पीएम का जन्मदिन सरकारी अभिलेख में
एक जुलाई होने का सवाल उठा तो विभाग ने इसकी सूचना रोक ली। इसके बाद शासन
ने डीएम बलिया से रिपोर्ट मंगाई और अवकाश घोषित करने की मांग करने वालों से
बात की गई। सदस्यों का कहना था कि पूर्व पीएम के शुभचिंतक 17 अप्रैल को ही
उनका जन्मदिन मनाते हैं। इसीलिए यह मांग की गई है। उनका वास्तविक जन्मदिन
17 अप्रैल ही है। एक जुलाई कागजी है जिसे समर्थक नहीं मानते। इस पर मुख्य
सचिव आलोक रंजन ने पूर्व घोषित 17 अप्रैल को ही पूर्व पीएम के जन्मदिन पर
सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के सामान्य प्रशासन विभाग के फैसले को स्वीकृति
दे दी। प्रमुख सचिव अर्चना अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है।
17 अप्रैल को होगा चंद्रशेखर की जयंती का सार्वजनिक अवकाश : जन्मतिथि को लेकर भ्रम हुआ दूर
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:27 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment