पहली जनवरी 2015 से डीए में हो सकती है छह फीसद की वृद्धि!
इलाहाबाद : पहली जनवरी 2015 से महंगाई भत्ता (डीए) में छह प्रतिशत वृद्धि
की संभावना जताई जा रही है। इससे केंद्रीय और राज्यकर्मियों का डीए बढ़कर
113 फीसद पर पहुंच जाएगा। पेंशनरों की महंगाई राहत भी बढ़कर 113 प्रतिशत
हो जाएगी।
महंगाई भत्ता (डीए) के बारे में वर्षो से सटीक गणना करने वाले एजीयूपी के पूर्व कर्मचारी नेता हरिशंकर तिवारी ने उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर गणना करके बताया कि जनवरी 2014 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 237अंक, फरवरी में 238 अंक, मार्च में 239 अंक, अप्रैल में 242 अंक, मई में 244 अंक, जून में 246 अंक, जुलाई में 252 अंक, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में 253-253 अंक रहा है। दिसंबर में भी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (काल्पनिक) 253 अंक रहा। हालांकि, दिसंबर महीने का सूचकांक स्थिर रहने की पूरी उम्मीद है। इस तरह 12 महीने का कुल योग 2963 अंक रहा है जिसका औसत 246.92 हुआ। इस तरह से औसत सूचकांक पर महंगाई भत्ता 113.3 प्रतिशत हुआ चूंकि .3 फीसद की गणना नहीं होती है। इसलिए एक जनवरी 2015 से महंगाई भत्ते में (113-107) छह फीसद वृद्धि की उम्मीद है। बता दें कि माह जुलाई 2014 से कर्मचारियों को डीए 107 प्रतिशत मिल रहा है। उल्लेखनीय है अगर दिसंबर के सूचकांक में पांच अंकों की कमी होगी तभी डीए पांच प्रतिशत बढ़ेगा। जो अपवाद स्वरूप दिसंबर 2013 में हुआ था। तब चार अंक की कमी हुई थी। आमतौर पर एक या दो फीसद की कमी संभावित रहती है। तिवारी की मानें तो दिसंबर माह के सूचकांक में दस अंकों की वृद्धि होगी, तभी डीए सात प्रतिशत हो सकता है लेकिन किसी एक महीने में इतनी वृद्धि होना असंभव है। सिविल एकाउंट्स ब्रदरहुड एजीयूपी के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने डीए वृद्धि से केंद्र सरकार के 80 लाख कर्मचारी, पेंशनर व यूपी समेत विभिन्न राज्यों के कर्मचारी एवं पेंशनर लाभांवित होंगे। उन्होंने मार्च के वेतन के साथ भुगतान होने की भी संभावना जताई है।
खबर साभार : दैनिक जागरण
डीए में छह फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की गणना के आधार पर विशेषज्ञों का आंकलन
खबर साभार : अमर उजाला
डीए में छह फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की गणना के आधार पर विशेषज्ञों का आंकलन
इलाहाबाद। केंद्रीय कर्मियों के लिए राहत वाली खबर है। जनवरी-2015 से उन्हें महंगाई भत्ते (डीए) में छह फीसदी का लाभ मिलने की संभावना प्रबल हो गई है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर गणना करते हुए विशेषज्ञों ने इस बढ़ोतरी का आंकलन किया है। हालांकि अभी दिसंबर माह का सूचकांक जारी नहीं हुआ है, सो यह बढ़ोतरी भी पूरी तरह से तय नहीं है लेकिन विशेषज्ञों का दावा है कि दिसंबर के सूचकांक में बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो डीए में छह फीसदी की बढ़ोतरी तय है। अगर केंद्रीय कर्मियों को छह फीसदी बढ़ोतरी का लाभ मिलता है तो केंद्रीय पेंशनरों सहित राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को भी जनवरी-2014 से यह लाभ मिलेगा।
कर्मचारियों को जुलाई 2014 में सात फीसदी डीए वृद्धि का लाभ मिला था, सो वर्तमान में उन्हें कुल 107 फीसदी डीए मिल रहा है। अगर जनवरी 2015 से डीए में छह फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो नए साल में कर्मचारियों का कुल डीए बढ़कर 113 फीसदी हो जाएगा। डीए वृद्धि का वर्षों से सटीक आंकलन कर रहे सिविल एकाउंट्स ब्रदरहुड एजीयूपी के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी के मुताबिक अगस्त से अब तक का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 253 अंकों पर लगातार स्थिर बना हुआ है।
अगर मान लिया जाए कि दिसंबर में भी सूचकांक स्थिर रहेगा तो डीए में छह फीसदी की बढ़ोतरी तय है। यदि दिसंबर का सूचकांक पांच अंक नीचे जाता है, तो डीए पांच फीसदी ही बढ़ेगा। हालांकि पूर्व में ऐसा कभी देखने को नहीं मिला, सो इसकी संभावना भी बहुत कम है। दिसंबर-2013 में अपवाद स्वरूप सूचकांक चार अंक नीचे चला गया था। आमतौर पर दिसंबर में एक या दो अंक की कमी संभावित होती है। यदि सूचकांक दस अंक बढ़ा तो डीए में सात फीसदी की बढ़ोतरी हो जाएगी लेकिन इसकी संभावना भी बिल्कुल नजर नहीं आ रही। ऐसे में डीए में छह फीसदी बढ़ोतरी की संभावना प्रबल है।
कर्मचारियों को जुलाई 2014 में सात फीसदी डीए वृद्धि का लाभ मिला था, सो वर्तमान में उन्हें कुल 107 फीसदी डीए मिल रहा है। अगर जनवरी 2015 से डीए में छह फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो नए साल में कर्मचारियों का कुल डीए बढ़कर 113 फीसदी हो जाएगा। डीए वृद्धि का वर्षों से सटीक आंकलन कर रहे सिविल एकाउंट्स ब्रदरहुड एजीयूपी के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी के मुताबिक अगस्त से अब तक का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 253 अंकों पर लगातार स्थिर बना हुआ है।
अगर मान लिया जाए कि दिसंबर में भी सूचकांक स्थिर रहेगा तो डीए में छह फीसदी की बढ़ोतरी तय है। यदि दिसंबर का सूचकांक पांच अंक नीचे जाता है, तो डीए पांच फीसदी ही बढ़ेगा। हालांकि पूर्व में ऐसा कभी देखने को नहीं मिला, सो इसकी संभावना भी बहुत कम है। दिसंबर-2013 में अपवाद स्वरूप सूचकांक चार अंक नीचे चला गया था। आमतौर पर दिसंबर में एक या दो अंक की कमी संभावित होती है। यदि सूचकांक दस अंक बढ़ा तो डीए में सात फीसदी की बढ़ोतरी हो जाएगी लेकिन इसकी संभावना भी बिल्कुल नजर नहीं आ रही। ऐसे में डीए में छह फीसदी बढ़ोतरी की संभावना प्रबल है।
खबर साभार : अमर उजाला
पहली जनवरी 2015 से डीए में हो सकती है छह फीसद की वृद्धि!
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
9:05 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment