अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाने को सरकारी शिक्षकों में होड़ : प्रत्येक स्कूल में प्रधानाध्यापक समेत 5 शिक्षकों का चयन और पांच शिक्षकों का अतिरिक्त पैनल होगा

  • अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाने को सरकारी शिक्षकों में होड़
  • गांव से शहर आने का मिलेगा मौका
बेसिक शिक्षा परिषद के मॉडल स्कूलों में नए सत्र से अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाने के लिए सरकारी शिक्षकों में होड़ लगी है। इसे अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में पढ़ाने की होड़ कहें या गांव से शहर आने की छटपटाहट। दो स्कूल में 15 पद पर 159 शिक्षकों ने आवेदन किया है। सरकार ने हर जिले के दो-दो स्कूलों में अप्रैल से अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाई कराने का निर्णय लिया है। इलाहाबाद में प्राइमरी स्कूल एलनगंज और नया कटरा को चुना गया है। प्रत्येक स्कूल में प्रधानाध्यापक समेत पांच-पांच शिक्षकों का चयन होना है। जबकि पांच शिक्षकों का अतिरिक्त पैनल बनाया जाएगा। यानी कुल 15 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। 

बीएसए राजकुमार ने 12 जनवरी तक जिलेभर के प्राइमरी और उच्च प्राथमिक स्कूल के उन अध्यापकों से मॉडल स्कूलों के आवेदन मांगे थे, जिन्होंने कम से कम इंटरमीडिएट तक अंग्रेजी में पढ़ाई की है। इनका चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर 20 जनवरी तक किया जाएगा। सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय को 12 जनवरी तक कुल 159 आवेदन मिले हैं। 


अंग्रेजी स्कूलों में चयन होने पर शिक्षकों को शहर आने का मौका मिल जाएगा। यही कारण है कि बिना किसी अतिरिक्त मानदेय या प्रोत्साहन के इतनी अधिक संख्या में शिक्षकों ने आवेदन किया है। गांव से नगर क्षेत्र में प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों का 2011 से तबादला नहीं हुआ है जबकि उच्च प्राथमिक में और पहले से ट्रांसफर नहीं हुआ है।

अंग्रेजी स्कूलों में पढ़ाने के लिए 159 शिक्षकों ने आवेदन किया है। शासन के आदेशों के अनुरूप लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद चयन किया जाएगा। ~ एपी मिश्र, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान
खबर साभार :   हिन्दुस्तान 

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाने को सरकारी शिक्षकों में होड़ : प्रत्येक स्कूल में प्रधानाध्यापक समेत 5 शिक्षकों का चयन और पांच शिक्षकों का अतिरिक्त पैनल होगा Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 11:32 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.