72825 शिक्षकों की भर्ती : चयन सूची का इंतजार,19 जनवरी को जारी होंगे नियुक्ति पत्र
काउंसिलिंग कराने वाले जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के प्राचार्यो को निर्देश दिए गए हैं कि वह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को हर हाल में 17 जनवरी तक चयनित अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध करा दें। यह सूची बीएसए कार्यालय के अलावा जिले की नेशनल इन्फारमेटिक्स सेंटर (एनआइसी) की वेबसाइट पर भी प्रदर्शित की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को 19 जनवरी को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।
लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए चौथे
चरण की काउंसिलिंग बुधवार को खत्म हो गई। काउंसिलिंग कराने वालों की
निगाहें अब जिलेवार जारी होने वाली चयनित अभ्यर्थियों की सूची पर है।
काउंसिलिंग कराने वाले जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के प्राचार्यो को निर्देश दिए गए हैं कि वह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को हर हाल में 17 जनवरी तक चयनित अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध करा दें। यह सूची बीएसए कार्यालय के अलावा जिले की नेशनल इन्फारमेटिक्स सेंटर (एनआइसी) की वेबसाइट पर भी प्रदर्शित की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को *19 फरवरी को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। शिक्षक भर्ती में बड़ी संख्या ऐसे अभ्यर्थियों की भी है जिनका चयन एक से ज्यादा जिलों में होगा। ऐसे अभ्यर्थियों द्वारा अपने पसंद के जिले में कार्यभार ग्रहण करने पर बाकी जिलों में उनकी छोड़ी सीट पर निचली मेरिट के अभ्यर्थियों के चयन की गुंजायश बनेगी। ऐसे रिक्त पदों पर निचली मेरिट के अभ्यर्थियों को 29 जनवरी को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। उधर, चौथे काउंसिलिंग के आखिरी दो दिनों में तो डायट पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। खासतौर पर सीतापुर और लखीमपुर खीरी जैसे उन जिलों में जहां पद ज्यादा हैं। लखीमपुर में तो मंगलवार को लगभग नौ हजार अभ्यर्थियों ने अपने दस्तावेज जमा कराये। काउंसिलिंग कराने के लिए देर शाम तक अभ्यर्थियों की भीड़ जुटी रही।
*त्रुटि पूर्ण
72825 शिक्षकों की भर्ती : चयन सूची का इंतजार,19 जनवरी को जारी होंगे नियुक्ति पत्र
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
10:58 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment