ज्यादा चमकदार और बेहतर छपाई वाली मुफ्त किताबें बच्चों को स्कूल खुलते ही : पुरानी नीति के आधार पर ही छपेंगी किताबें
- बच्चों को मुफ्त किताबें स्कूल खुलते ही
- पुरानी नीति के आधार पर ही छपेंगी किताबें
लखनऊ
(ब्यूरो)। परिषदीय और संबद्ध प्राइमरी स्कूलों में कक्षा आठ तक के
छात्र-छात्राओं को स्कूल खुलते ही मुफ्त किताबें बांट दी जाएंगी। शैक्षिक
सत्र 2015-16 में भी पुरानी नीति के आधार पर ही किताबें छापी जाएंगी। छपाई
का ठेका देने के लिए प्रकाशकों के अनुभव में छूट नहीं दी जाएगी। किताबों की
गुणवत्ता सुधारने के लिए कागज की मोटाई 60 ग्राम स्क्वॉयर मीटर (जीएसएम)
से बढ़ाकर 70 की जाएगी। साथ ही इन्हें चमकदार कागज पर छापा जाएगा। बेसिक
शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई अधिकारियों
की बैठक में इस पर सहमति बनी है। बेसिक शिक्षा विभाग जल्द ही इसके आधार पर
किताब छपाई संबंधी नीति जारी करेगा।
ज्यादा चमकदार और बेहतर छपाई वाली मुफ्त किताबें बच्चों को स्कूल खुलते ही : पुरानी नीति के आधार पर ही छपेंगी किताबें
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
9:07 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment