छात्र संख्या सौ से कम होने पर नहीं हटेंगे अनुदेशक :परियोजना निदेशक ने दिया आश्वासन


सीतापुर। परियोजना निदेशक उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसो. की बैठक आज प्रदेश महामंत्री महेन्द्र पाठक के निवास पर हुई।

बैठक में महेन्द्र पाठक ने बताया 06 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी के साथ में साथ मैं अनुदेशकों की समस्याओं को लेकर परियोजना निदेशक कुसुमलता श्रीवास्तव से मुलाकात की। मुलाकात में अनुदेशकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिस पर उन्होंने बताया कि अनुदेशकों की तैनाती 100 की संख्या के आधार पर की गयी थी किन्तु किन्हीं कारणों से संख्या कम होने पर अनुदेशकों को हटाया नहीं जायेगा। महिला प्रस्तुति अवकाश नहीं है किन्तु अवैतनिक अवकाश महिला अनुदेशक ले सकती हैं। अवैतनिक अवकाश लेने पर किसी भी महिला अनुदेशक की सिविल नहीं रोका जायेगा। अगर नहीं ऐसा होता है तो इसका समाधान किया जायेगा और शासन स्तर पर कार्यवाही की जायेगी। मानदेय वृद्धि होने के लिए उन्होंने बताया शासन से कमेटी गठन का आदेश मिला है सर्व शिक्षा से सम्बन्धित कोई भी निर्णय इसी कमेटी के द्वारा शासन तक भेजा जायेगा इसमें अनुदेशकों के मानदेय की भी बात शासन को भेजी जायेगी। 

सिविल प्रक्रिया पर उन्होंने बताया तीन वर्ष पूर्ण होने पर स्वत: सिविल प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। प्रतिनिधि मण्डल में तेजस्वी शुक्ल, महेन्द्र पाठक, भोलानाथ पांडेय, आशीष सिंह, प्रियंक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश सिंह ने कार्यवाही पर हर्ष जताया और सभी जिला पदाधिकारियों को एकजुट होकर महेन्द्र पाठक के साथ सदैव तत्पर रहने की जिम्मेदारी बैठक में मो. जावेद संजय शुक्ला, प्रवीन कुमार, सत्यकिशोर, संदीप मिश्रा, शराफत, अनुज वर्मा, पुष्पेन्द्र कुमार, मयंक बघेल, शिवपाल, अनूपसिंह, धीरेन्द्र वर्मा, मो. आफताब, रामेन्द्र शुक्ला, संदीप सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

खबर साभार : राष्ट्रीय सहारा
  • मांगो को लेकर राज्य परियोजना निदेशक से मिले उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक
लखनऊ। विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल मंगलवार को राज्य परियोजना निदेशालय में परियोजना निदेशक कुमुदलता श्रीवास्तव से मिला।

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वनी शुक्ल ने बताया कि वार्ता के दौरान परियोजना निदेशक ने उर्दू संविदा शिक्षकों के मानदेय वृद्धि के मामले में आश्वासन दिया कि पैनल का गठन इसके लिए किया जा रहा है, उससे सभी की रिपोर्ट मांगी जाएगी तथा अन्य संविदा कर्मियों के साथ ही अनुदेशकों के मानदेय वृद्धि का भी प्रोजेक्ट बनाया जाएगा। सौ बच्चों की बाध्यता पर उन्होंने स्पष्ट किया कि अनुदेशकों के शासनादेश में यह कहीं नहीं कहा गया है कि सौ से कम बच्चों के होने पर अनुदेशकों को निकाला जाएगा तथा शासन स्तर पर निकालने से संबंधित कोई शासनादेश जारी नहीं किया गया है। स्थानान्तरण के मुद्दे पर उन्होंने शासन स्तर पर संस्तुति की आवश्यकता बतायी। इस दौरान उन्होंने शामिली जनपद की अप्रैल व मई माह का मानदेय अतिशीघ्र जारी करने का आदेश दिया तथा अनुदेशकों के लिए आटो रिनूवल सिस्टम के लिए शासन स्तर पर मांग रखने की बात कही। महिला अनुदेशकों को अवैतनिक प्रसूति अवकाश दिए जाने की बात भी बतायी तथा ऐसा न होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही।

प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वनी शुक्ल के अतिरिक्त एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र पाठक, प्रदेश महासचिव भोला नाथ पाण्डेय, प्रदेश सचिव आशीष सिंह व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंक मिश्र शामिल थे।
खबर साभार : राष्ट्रीय सहारा 

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
छात्र संख्या सौ से कम होने पर नहीं हटेंगे अनुदेशक :परियोजना निदेशक ने दिया आश्वासन Reviewed by Brijesh Shrivastava on 9:59 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.