बीएड 2015 काउंसलिंग में शामिल हर अभ्यर्थी को मिलेगा दाखिला : सीटें खाली रहने की आशंका के चलते प्राइवेट कालेजों ने आकर्षित करने के लिए अपनाए सोशल मीडिया के हथकंडे
- बीएड काउंसलिंग में शामिल हर अभ्यर्थी को मिलेगा दाखिला
लखनऊ। बीएड-2015 की काउंसलिंग में शामिल हो रहे हर अभ्यर्थी को कॉलेज मिल जाएगा। असल में, प्रदेश में कई नए कॉलेजों के खुलने के कारण यह स्थिति पैदा हो गई है। हाल यह है कि बीएड-2015 की प्रवेश परीक्षा में कुल 1.62 लाख अभ्यर्थी सफल हुए हैं। जबकि सीटों की संख्या बढ़कर 1.71 लाख तक पहुंच गई है। सिर्फ यही नहीं, कई नए कॉलेज अभी भी कतार में है। इनको काउंसलिंग में शामिल कर लिए गया तो यह संख्या और भी बढ़ जाएगी।
कई कॉलेजों की सीटें खाली रहने का संकट भी मंडराने लगा है। ऐसे में अभ्यर्थियों का आकर्षित करने के लिए कॉलेज अलग-अलग हथकंडे अपनाने की जुगाड़ में लगे हैं। रविवार को आर्ट्स कलेज के बाहर डेढ़ दर्जन से ज्यादा कलेजों ने काउंटर लगाए। काउंसलिंग सेंटर के भीतर भी कॉलेजों के एजेंट पर्चे बांटने में लगे थे। कुछ कॉलेज अभ्यर्थियों के फोन नम्बर तक इकट्ठा करने में लगे थे।
खबर साभार : हिंदुस्तान
बीएड 2015 काउंसलिंग में शामिल हर अभ्यर्थी को मिलेगा दाखिला : सीटें खाली रहने की आशंका के चलते प्राइवेट कालेजों ने आकर्षित करने के लिए अपनाए सोशल मीडिया के हथकंडे
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
8:52 AM
Rating:
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
8:52 AM
Rating:

No comments:
Post a Comment