परिषदीय स्कूलों में अब बजेगी घंटी, विषयवार टाइम टेबिल बनाकर होगी पढ़ाई, सभी शिक्षकों के नाम और पद नाम को दीवार पर अंकित कराने के निर्देश
बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में अब छुट्टी की घंटी बजेगी।
स्कूलों में विषयवार टाइम टेबिल बनाकर पढ़ाई करानी होगी। साथ ही क्लास का
समय खत्म होने पर भी घंटा बजाया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने पढ़ाई के
स्तर को सुधारने और छात्रों को प्राइवेट स्कूलों जैसा माहौल देने के लिए
परिषद ने यह कदम उठाया है। साथ ही परिषद ने बेसिक शिक्षाधिकारियों को
स्कूलों की साफ-सफाई कराने के भी निर्देश दिए हैं। परिषदीय स्कूलों में
पढ़ाई के स्तर को सुधारने के लिए यह निर्देश शासन की ओर से जारी किए गए
हैं।
सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की ओर से जारी निर्देशों में साफ कहा
गया है कि स्कूल में कक्षाओं को विषयवार टाइम टेबिल के अनुसार लगाया जाएगा।
इससे कि छात्र हर विषय की पढ़ाई कर सकेंगे। यह फैसला पिछले सत्र में
शिक्षकों द्वारा कई विषयों की पढ़ाई न करने की शिकायतों के बाद लिया है।
शासन ने स्कूल में घंटा लगाने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही टाइम टेबिल के
हिसाब से एक कक्षा का समय खत्म होने पर घंटा बजाने को भी कहा है। शासन ने
बेसिक शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्कूल में सभी शिक्षकों के
नाम और पद नाम को दीवार पर अंकित कराया जाए। साथ ही शिक्षक की योग्यता और
स्कूल में कक्षावार पढ़ाए जाने वाले विषयों की जानकारी भी दीवार पर अंकित
कराई जाए।
खबर साभार : हिन्दुस्तान |
परिषदीय स्कूलों में अब बजेगी घंटी, विषयवार टाइम टेबिल बनाकर होगी पढ़ाई, सभी शिक्षकों के नाम और पद नाम को दीवार पर अंकित कराने के निर्देश
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
8:41 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment