निजी बीटीसी कॉलेजों में जमकर मनमानी, तैनात शिक्षक एक से अधिक बीटीसी कॉलेंजों में शिक्षण कार्य कर रहे, शिकायतों के बाद निदेशक एससीईआरटी ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी से कॉलेजों का विवरण मांगा
- एक शिक्षक पढ़ा रहे कई बीटीसी कॉलेजों में
प्रदेश में हाल के वर्षों में खुले निजी बीटीसी कॉलेजों में
जमकर मनमानी चल रही है। इनमें तैनात शिक्षक एक से अधिक बीटीसी कॉलेंजों में
शिक्षण कार्य कर रहे हैं। ऊपर से उनकी योग्यता भी पूर्ण नहीं है। प्रबंधन
भी अयोग्य शिक्षकों की नियुक्ति करके छात्रों एवं अभिभावकों के साथ धोखा कर
रहे हैं। प्रदेश भर से मिल रही निजी बीटीसी कॉलेजों की शिकायतों के बाद
निदेशक एससीईआरटी ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी से कॉलेजों का विवरण
मांगा है। इन कॉलेजों में नियुक्त शिक्षकों की योग्यता का प्रमाण मांगा गया
है। बीएड एवं बीटीसी कॉलेजों में तैनात शिक्षकों को प्रबंधन की ओर से बहुत
कम मानदेय दिया जाता है।
कुछ प्रबंधक एक
ही कॉलेज में बीएड और बीटीसी दोनो कॉलेज चला रहे हैं। इस कारण इनके बीएड के
ही शिक्षक बीटीसी कॉलेजों में सेवा दे रहे हैं।
खबर साभार : अमर उजाला
निजी बीटीसी कॉलेजों में जमकर मनमानी, तैनात शिक्षक एक से अधिक बीटीसी कॉलेंजों में शिक्षण कार्य कर रहे, शिकायतों के बाद निदेशक एससीईआरटी ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी से कॉलेजों का विवरण मांगा
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:30 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment