बीटीसी की रिक्त सीटों पर दाखिला 22 से 29 तक और 30 जून से इन सीटों पर प्रवेश लेने वालों का प्रशिक्षण शुरू कर दिया जाएगा (विज्ञप्ति देखें!)

  • बीटीसी की रिक्त सीटों पर दाखिला 22 से 29 तक
    बी0टी0सी0 प्रशिक्षण - 2013 हेतु विज्ञप्ति
                                

लखनऊ (ब्यूरो)। बीटीसी-2013 की रिक्त 1350 सीटों पर 22 से 29 जून तक दाखिला दिया जाएगा और इसके ठीक एक दिन बाद 30 जून से इन सीटों पर प्रवेश लेने वालों का प्रशिक्षण शुरू कर दिया जाएगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने इस संबंध में गुरुवार को डायट प्राचार्यों को निर्देश भेज दिया है। उन्होंने कहा है कि जिन जिलों में सीटें नहीं हैं वहां दाखिला नहीं दिया जाएगा। दाखिले के लिए आवेदक upbasiceduboard.gov.in से 19 से 28 जून तक जिला आवंटन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।



बीटीसी-2013 की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी, लेकिन नए कॉलेजों को संबद्धता मिलने और सीटें रिक्त रह जाने की वजह से एक और मेरिट जारी की गई है। महिला कला वर्ग में सामान्य 201.33, ओबीसी 200.27, अनुसूचित जाति 186.94 व अनुसूचित जनजाति 173.10 तक मेरिट गई है। वहीं महिला विज्ञान वर्ग में सामान्य 199.14, ओबीसी 198.16 व अनुसूचित जाति 177.27 है। पुरुष कला में सामान्य 194.56, ओबीसी 194.26, अनुसूचित जाति 182.28 व अनुसूचित जनजाति 163.92 है। वहीं पुरुष विज्ञान वर्ग में सामान्य 202.34, ओबीसी 201.89 व अनुसूचित जाति 184.61 तक मेरिट गई है।
इसी तरह विशेष वर्ग में दृष्टिबाधित निशक्त महिला 177.42 व पुरुष 178.19, श्रवणहृास निशक्त महिला 176.37 व पुरुष 174.24, चलन क्रिया निशक्त महिला 189.03 व पुरुष 193.13, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित महिला 168.21 व पुरुष आश्रित 167.36 तथा भूतपूर्व सैनिक पुरुष स्वयं 147.08 मेरिट है।
खबर साभार : अमर उजाला




खबर साभार : दैनिक जागरण





Enter Your E-MAIL for Free Updates :   


बीटीसी की रिक्त सीटों पर दाखिला 22 से 29 तक और 30 जून से इन सीटों पर प्रवेश लेने वालों का प्रशिक्षण शुरू कर दिया जाएगा (विज्ञप्ति देखें!) Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:09 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.