एक क्लिक पर शिक्षकों के बारे में मिलेगी जानकारी : परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का तैयार हो रहा डाटा बेस
- सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा तैयार करवा रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं का विवरण
- जन्मतिथि, निवास स्थान, कहां से कौन सी पढ़ाई सहित अन्य सभी जानकारियां होंगी उपलब्ध
इलाहाबाद (एसएनबी)। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए खुशखबरी है कि उनके बारे में पूरी जानकारी अब एक क्लिक करते हुए उनके सामने होगी।यह तैयारियां बेसिक शिक्षा परिषद में शुरू हो गयी है।पूरी उम्मीद है कि आगामी छह माह के भीतर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का डाटा बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।जो भी जिस भी शिक्षक-शिक्षिका के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते होंगे उनको वह जानकारी मिल जायेगी।इससे शिक्षक-शिक्षिकाओं को जहां सुविधा होगी वहीं दूसरी ओर शिक्षक भर्ती में होने वाला फर्जीवाडा भी रुकेगा।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के बारे में पूरी जानकारी बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर नहीं थी।इससे परेशानी होती थी लेकिन अब जल्द ही परिषदीय विद्यालयों के सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं के नाम, उम्र, शिक्षण वाले विद्यालय का नाम, तहसील, जिला और उनकी शैक्षिक योग्यता सहित सभी जानकारी उपलब्ध कराकर शीघ्र बेवसाइट पर उपलब्ध कराया जायेगा।इसके लिए सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं से फार्म भरवाये जा रहे है।
उन्होंने कहा कि संभावना है कि आगामी पांच/छह माह में सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं के बारे में पूरी जानकारी परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी जो एक क्लिक करते ही उपलब्ध हो जायेगी।सचिव बेसिक शिक्षा संजय सिन्हा ने बताया कि इससे जहां शिक्षक/शिक्षिकाओं को सुविधा होगी वहीं विभाग को भी सुविधा हो जायेगी।बार-बार शिक्षकों से उनके नौकरी से संबंधित विवरण या कागजात नहीं मांगना पड़ेगा।
एक क्लिक पर शिक्षकों के बारे में मिलेगी जानकारी : परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का तैयार हो रहा डाटा बेस
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
12:00 PM
Rating:
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
12:00 PM
Rating:

No comments:
Post a Comment