अक्षय पात्र व पराग पर कसा शिकंजा, प्रशासन ने कार्रवाई के लिए भेजा नोटिस, कोल्ड चेन टूटने या खराब दूध सप्लाई की आशंका
- अक्षय पात्र व पराग पर कसा शिकंजा
- प्रशासन ने कार्रवाई के लिए भेजा नोटिस,
- सिटी मजिस्टेट ने डीएम को सौंपी रिपोर्ट
- एक सप्ताह के भीतर लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करें
- कोल्ड चेन टूटने या खराब दूध सप्लाई की आशंका
लखनऊ : सदर के प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील का दूध पीने
के बाद बीमार हुए बच्चों के मामले की जांच रिपोर्ट सिटी मजिस्ट्रेट ने
गुरुवार को जिलाधिकारी को सौंप दी। डीएम ने रिपोर्ट के आधार पर अक्षय पात्र
और पराग को कार्रवाई के लिए नोटिस भेजा है।
सिटी मजिस्ट्रेट शत्रोहन
वैश्य की रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम राजशेखर ने पराग के प्रबंधक दिनेश
कुमार और अक्षय पात्र के उपमहाप्रबंधक सुनील मेहता को नोटिस भेजा है। डीएम
ने नोटिस में कहा है कि सिटी मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने
आए हैं उनका परीक्षण कर एक सप्ताह के भीतर अवगत कराएं कि इसके लिए कौन
जिम्मेदार है। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए और क्या
कदम उठाएंगे इसका भी ब्यौरा दें। जिलाधिकारी का कहना है कि चूंकि लैब की
रिपोर्ट में दूध में किसी तरह की मिलावट या खराबी नहीं मिली है इसलिए साफ
है कि दूध के कुछ ही पैकेट खराब थे।
खबर साभार : दैनिक जागरण
अक्षय पात्र व पराग पर कसा शिकंजा, प्रशासन ने कार्रवाई के लिए भेजा नोटिस, कोल्ड चेन टूटने या खराब दूध सप्लाई की आशंका
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
6:58 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment