नई शिक्षा नीति पर फीडबैक हासिल करेगीं स्मृति : उप्र समेत चार राज्यों के शिक्षा मंत्रियों व सचिवों के साथ होगी बैठक



 राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान की समीक्षा भी करेंगी

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी अपने मंत्रलय की ओर से तैयार की जा रही नई शिक्षा नीति के बारे में चार राज्यों से जमीनी स्तर का फीडबैक हासिल करने के लिए 14 सितंबर को लखनऊ में बैठक करेंगी। डॉ.राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में होने वाली इस बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव शामिल होंगे। इसी दिन वह चारों राज्यों में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान की समीक्षा भी करेंगी।

मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने प्रस्तावित नई शिक्षा नीति के बारे में जमीनी स्तर का फीडबैक हासिल करने के लिए प्रश्नावली तैयार कर राज्यों को भेजी थी। बेसिक और माध्यमिक शिक्षा के संदर्भ में प्रदेश में ग्राम पंचायतों, ब्लॉक, जिला पंचायतों और स्थानीय निकायों के स्तरों पर विचार विमर्श के बाद प्रश्नावली के जवाब शासन को भेजे जाने हैं। वहीं उच्च शिक्षा के संदर्भ में ब्लॉक, नगर और जिला शिक्षा समितियों की बैठकों में प्रश्नावली पर विचार विमर्श के बाद किए गए निर्णयों से शासन को अवगत कराया जाना है। इसके बाद शासन अपना फीडबैक मानव संसाधन विकास मंत्रलय को देगा। नई शिक्षा नीति को लेकर 14 सितंबर को सेंट्रल जोन के चार राज्यों की बैठक में स्मृति ईरानी प्रश्नावली के आधार पर जमीनी स्तर पर जुटाये जा रहे फीडबैक की जानकारी लेंगी। साथ ही नई शिक्षा नीति को लेकर राज्यों में अब तक हुए कामकाज की समीक्षा भी करेंगी।
  • आज वाराणसी-मुरादाबाद के डीएम से वीडियो कांफ्रेंसिंग
नई शिक्षा नीति के बारे में चार राज्यों के साथ जोनल बैठक करने से पहले मानव संसाधन विकास मंत्री बुधवार को चारों राज्यों के दो-दो जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगी। उत्तर प्रदेश में वह वाराणसी और मुरादाबाद के जिलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुखातिब होकर नई शिक्षा नीति के संदर्भ में अब तक हुई प्रगति की जानकारी हासिल करेंगी।
खबर साभार : दैनिक जागरण

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
नई शिक्षा नीति पर फीडबैक हासिल करेगीं स्मृति : उप्र समेत चार राज्यों के शिक्षा मंत्रियों व सचिवों के साथ होगी बैठक Reviewed by Brijesh Shrivastava on 7:00 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.