यूपी के रहने वालों को ही बीटीसी का प्रशिक्षण, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने फिर जारी की संशोधित गाइडलाइन



  • यूपी के रहने वालों को ही बीटीसी का प्रशिक्षण
  • सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने फिर जारी की संशोधित गाइडलाइन
बीटीसी 2014 के प्रशिक्षण में उन्हीं अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। साफ है कि दूसरे प्रांत के युवा प्रशिक्षण नहीं पा सकेंगे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने फिर संशोधित गाइड लाइन जारी की है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि अभ्यर्थियों के पास यूपी का निवासी होने का प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से होना चाहिए।
सचिव ने यह भी निर्देश जारी किया है कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) की ओर से जारी विज्ञप्ति में काउंसिलिंग के लिए वर्गवार व श्रेणीवार निर्धारित तारीख के अन्यत्र भी यदि कोई अभ्यर्थी का काउंसिलिंग के लिए 19 सितंबर तक उपस्थित होता है तो उसकी काउंसिलिंग करा ली जाए। यही नहीं सभी जिले के प्राचार्य डायट की ओर से बीटीसी प्रशिक्षण 2014 के लिए एक हेल्पलाइन सेल का भी गठन किया जाएगा जिससे जिले के अभ्यर्थियों की ओर से हो रही पूछताछ का जवाब दिया जा सके। इसके लिए जरूरी है कि प्रकाशित होने वाली विज्ञप्ति में जिला डायट का दूरभाष नंबर व हेल्पलाइन नंबर प्रदर्शित किया जाना अनिवार्य है।

ऐसे ही डायटों की ओर से प्रकाशित होने वाली कटऑफ मेरिट की सूचना परिषद कार्यालय लखनऊ के साथ ही कार्यालय सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र की ई-मेल पर अनिवार्य रूप से प्रेषित किया जाए।


खबर साभार :   दैनिक जागरण 


बीटीसी काउंसिलिंग : मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र न जमा करें अभ्यर्थी, कई जिलों में करा सकते हैं काउंसिलिंग


राज्य मुख्यालय। बीटीसी 2014 में बुधवार को ज्यादातर जिलों में काउंसलिंग शुरू हो गई। ज्यादातर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायटों) में काउंसलिंग करवाने वाले अभ्यर्थियों से ज्यादा जानकारी लेने वाले अभ्यर्थी जुटे।

काउंसलिंग 19 सितम्बर तक चलेगी। वहीं प्रशिक्षण 22 सितम्बर से शुरू होना है। इस बार केवल एक आवेदन पत्र से प्रदेश के किसी भी जिले में काउंसलिंग कराने की सुविधा है बशर्ते अभ्यर्थी का नाम उस जिले की कटऑफ सूची में आ रहा हो। अभ्यर्थी ध्यान दें कि काउंसलिंग के समय अपने मूल शैक्षिक प्रमाणपत्र जमा न करें। इस बार काउंसलिंग में केवल फोटोप्रति जमा होंगी। प्रवेश के समय मूल शैक्षिक अभिलेख जमा कराए जाएंगे। काउंसलिंग के साथ-साथ प्रवेश की कार्रवाई भी की जाएगी। प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को पहले चरण की काउंसलिंग की तारीख से अगले 2 दिन तक का समय दिया जाएगा। जिलों की कटऑफ के अभ्यर्थी मनचाहे जिलों में काउंसलिंग करा सकते हैं लेकिन जिन अभ्यर्थियों को एक जिले में प्रवेश मिलेगा और वे प्रवेश के लिए नहीं आते हैं तो उन्हें अंतिम मौका और मिलेगा।

खबर साभार : हिन्दुस्तान

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
यूपी के रहने वालों को ही बीटीसी का प्रशिक्षण, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने फिर जारी की संशोधित गाइडलाइन Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 5:34 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.