‘सफाईगीरी’ का पाठ पढ़ाने की तैयारी : स्कूल-कॉलेज में स्वच्छता सेनानी नाम से छात्रों के जागरूकता दल तैयार करने की सिफारिश
नई दिल्ली। देश को स्वच्छ बनाने की दिशा में नीति आयोग स्कूलों से स्नातक व
परास्नातक तक सफाईगीरी का पाठ पढ़ाना चाहता है। नीति आयोग के वरिष्ठ अफसर
ने बताया, स्वच्छ भारत अभियान पर मुख्यमंत्रियों के उपसमूह की रिपोर्ट में
यह सिफारिश की गई है।
पीएम से समय मिलते ही उपसमूह का नेतृत्व कर रहे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू रिपोर्ट उन्हें सौंप देंगे। इसमें स्कूल-कॉलेज में स्वच्छता सेनानी नाम से छात्रों के जागरूकता दल तैयार करने की सिफारिश है। इसके अलावा स्कूलों में स्वच्छता पर कम से कम एक पाठ शामिल करने और कचरे से निपटने के लिए केंद्रीय शैक्षणिक संस्था स्थापित करने का भी प्रस्ताव है। साथ ही कहा गया है कि आईटीआई, पॉलीटेक्निक और प्रशिक्षण देने वाले संस्थानों के स्तर पर स्वच्छता का कौशल सिखाने वाले डिप्लोमा लाए जाएं।
‘सफाईगीरी’ का पाठ पढ़ाने की तैयारी : स्कूल-कॉलेज में स्वच्छता सेनानी नाम से छात्रों के जागरूकता दल तैयार करने की सिफारिश
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
12:42 PM
Rating:
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
12:42 PM
Rating:

No comments:
Post a Comment