शिक्षामित्रों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर, बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने एनसीटीई के पत्र को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रयासों की जीत बताया
सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायरलखनऊ। यूपी सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा राज्य के शिक्षामित्रों को टीईटी से छूट देना मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रयासों की जीत है। मुख्यमंत्री शिक्षामित्रों को बार-बार इस बात के लिए प्रेरित करते रहे कि वे निराश न हों, सरकार उनके साथ है। मुख्यमंत्री अपने स्तर से तथा मुख्य सचिव के स्तर से भी केंद्र और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से पत्र के द्वारा लगातार प्रयास करते रहे। हालांकि राज्य सरकार ने शिक्षामित्रों के सामने कोई कानूनी संकट खड़ा न हो, इसके लिए उच्चतम न्यायालय में मंगलवार को एसएलपी भी दायर किया है। राज्य सरकार के सूत्रों का कहना है कि शिक्षामित्रों के साथ अगर भविष्य में कोई कानूनी अड़चन खड़ी भी होगी तो केंद्र सरकार के साथ बातचीत कर उसे हर संभव दूर करने की कोशिश में जरा भी देर नहीं करेगी।
खबर साभार : डेली न्यूज एक्टिविस्ट
शिक्षामित्रों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर, बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने एनसीटीई के पत्र को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रयासों की जीत बताया
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
8:18 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment