यूपीटीईटी-2015 छह माह बाद होने के आसार, शासन की ओर से टीईटी कराने का कोई निर्देश नहीं हुआ प्राप्त
इलाहाबाद (एसएनबी)। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी-2015) अब छह माह बाद होने के आसार हैं। यूपी टीईटी परीक्षा मार्च 2015 में होनी थी।
इसके लिए सचिव परीक्षा नियामक
प्राधिकारी ने शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा था, लेकिन शासन ने परीक्षा
कराने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद भी कई बार प्रस्ताव शासन को भेजा गया,
लेकिन परीक्षा कराने की मंजूरी नहीं मिली। यही नहीं शासन की ओर से परीक्षा
से संबंधित कोई जानकारी भी नहीं दी गयी। पिछले हफ्ते सचिव परीक्षा नियामक
प्राधिकारी ने एक बार फिर से 22 दिसम्बर को टीईटी कराने की घोषणा करते हुए
आनलाइन आवेदन सहित अन्य प्रारुप बनाकर भेजा, लेकिन मंगलवार की देर शाम तक
शासन की ओर से टीईटी कराने का कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ।
उधर सचिव
परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि दिसम्बर से
विद्यालयों में इण्टरमीडिएट की प्रेक्टिकल परीक्षाएं शुरूहो जाएंगी और
फरवरी में यूपी बोर्ड सहित अन्य बोर्ड की परीक्षाएं होंगी।ऐसे में टीईटी अब
मार्च-2016 के बाद ही संभव है।
यूपीटीईटी-2015 छह माह बाद होने के आसार, शासन की ओर से टीईटी कराने का कोई निर्देश नहीं हुआ प्राप्त
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:22 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment