सबसे अधिक सीटें बलरामपुर व सीतापुर में, जौनपुर दूसरे नंबर पर, 15 हजार शिक्षक भर्ती में सीटों का जिलावार आवंटन
इलाहाबाद : प्राथमिक स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया सोमवार से होना प्रस्तावित है। इसकी तैयारियां तेजी से हो रही हैं। सबसे अधिक मारामारी सीतापुर, बलरामपुर एवं जौनपुर जैसे जिलों में होंगी, क्योंकि वहां पर सीटें अन्य जिलों से अधिक हैं। वहीं लखनऊ, कानपुर नगर, गाजियाबाद व गौतमबुद्ध नगर जैसे शहरी इलाकों में नाम मात्र की दस-दस सीटें ही हैं।
परिषद ने प्रदेश के सभी जिलों की सीटों का आवंटन कर दिया है। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 15 हजार शिक्षकों की भर्ती की काउंसिलिंग सोमवार से शुरू होनी है। इसके पहले ही परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने जिलों की सीटों का आवंटन कर दिया है। इसमें सीतापुर व बलरामपुर में 500-500 एवं जौनपुर में 450 सीटें हैं, जबकि इलाहाबाद, बदायूं, गोरखपुर व बलिया में 400-400 सीटें हैं। बहराइच व मुरादाबाद में 350-350, मैनपुरी, बरेली, गाजीपुर, हरदोई, रायबरेली, उन्नाव, देवरिया, कुशीनगर, बस्ती, सुल्तानपुर, बिजनौर, आजमगढ़ व मऊ में 300-300 सीटें निर्धारित की गई हैं। दूसरी ओर मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ व कानपुर नगर में मात्र 10-10 सीटें ही हैं, जबकि शामली, जालौन, महराजगंज व हापुड़ जैसे जिलों में केवल 50-50 सीटें हैं।
परिषद के सचिव का निर्देश है कि इन्हीं सीटों के आधार पर जिलों में काउंसिलिंग की जाएगी। इसमें पूरी पारदर्शिता बरतने एवं अभिलेखों की कड़ी छानबीन का निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिया गया है।
No comments:
Post a Comment