सीटीईटी सितम्बर 2015 का रिजल्ट जारी, रोल न० डालें व देखें : SEE RESULT CTET - SEP 2015

http://cbseresults.nic.in/CTET-SEP/ctet15_sep.htm



  • सीटीईटी में 17.48 फीसद अभ्यर्थी उत्तीर्ण
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : सीबीएसई की ओर से आयोजित किए गए सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट-2015 (सीटीईटी) का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। सितंबर माह में हुए टेस्ट में कुल 17.48 फीसद अभ्यर्थी पास हुए हैं।

परीक्षा में कुल 6,55660 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें कुल 1,14,580 उत्तीर्ण हुए। परीक्षा पत्र की उत्तर पुस्तिका पहले ही (21 अक्टूबर 2015 को) वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है। 60 फीसद या अधिक अंक वालों को पात्रता प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
खबर साभार : दैनिक जागरण

सीटीईटी के नतीजे घोषित
पेपर-1 व पेपर-2 में कुल 1,14,580 ने किया क्वालिफाई

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिनमें इस बार उछाल देखने को मिला है। फरवरी में हुई परीक्षा के नतीजों में जहां पास प्रतिशत महज 12.18 फीसदी था वहीं इस बार के नतीजों में यह बढ़कर 17.48 फीसदी हो गया है। नतीजे जारी करने के साथ ही बोर्ड ने अगले साल होने वाले सीटीईटी की परीक्षा तिथियां भी घोषित कर दी हैं।

सितंबर 2015 में आयोजित इस परीक्षा में देश भर से पेपर-1 और पेपर-2 के लिए 1,14,580 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है। इस तरह इसमें 60 फीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी उत्तीर्ण माने गए।
सीबीएसई की ओर से घोषित यह नतीजे www.cbse.nic.in, www.ctet.nic.in पर देखे जा सकते है। देश भर के 76 शहरों में 959 सेंटरों पर इस टेस्ट में पेपर-1 व पेपर-2 के लिए 6,55,660 उम्मीदवार परीक्षा में बैठे थे। मालूम हो कि सीबीएसई की ओर से इस परीक्षा के नतीजों में सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बीते सालों में परीक्षा की समयावधि भी डेढ़ घंटे से बढ़ाकर ढाई घंटे कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए ओएमआर शीट में भरे गए विकल्पों का जांच करने की सुविधा उपलब्ध कराई थी।
खबर साभार : अमर उजाला

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
सीटीईटी सितम्बर 2015 का रिजल्ट जारी, रोल न० डालें व देखें : SEE RESULT CTET - SEP 2015 Reviewed by Brijesh Shrivastava on 11:34 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.