बीटीसी सत्र 2013 द्वितीय सेमेस्टर में साढ़े पांच हजार फेल, सेवारत बीटीसी (मृतक आश्रित) द्वितीय सेमेस्टर का परिणाम भी जारी
इलाहाबाद : बीटीसी 2013 द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम गुरुवार को जारी हो गया है। रजिस्ट्रार परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने परीक्षा में सफल, असफल एवं अपूर्ण अभ्यर्थियों की संख्या घोषित कर दी है। कार्यालय की वेबसाइट पर शुक्रवार शाम तक पूरा परिणाम अपलोड कर दिया जाएगा, जिसे अभ्यर्थी देख सकते हैं।
बीटीसी 2013 का प्रशिक्षण पाने के लिए 32612 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, उनमें से 32546 शामिल हुए। रजिस्ट्रार नवल किशोर ने बताया कि 21227 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं जबकि 5444 अनुत्तीर्ण और 5875 का परिणाम अपूर्ण रहा है। 66 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे हैं।
ऐसे ही सेवारत बीटीसी (मृतक आश्रित) परीक्षा 2015 द्वितीय सेमेस्टर का परिणाम भी जारी हुआ है। इसमें 304 पंजीकृत रहे और सभी परीक्षा में शामिल भी हुए। 72 उत्तीर्ण, 14 अनुत्तीर्ण एवं 218 अभ्यर्थियों का परिणाम अपूर्ण है। रजिस्ट्रार ने बताया कि गुरुवार को परीक्षा परिणाम घोषित तो कर दिया गया है, लेकिन उसे शुक्रवार शाम के बाद ही देखा जा सकेगा, क्योंकि वेबसाइट पर परिणाम 30 अक्टूबर को ही अपलोड किया जाएगा।
बीटीसी सत्र 2013 द्वितीय सेमेस्टर में साढ़े पांच हजार फेल, सेवारत बीटीसी (मृतक आश्रित) द्वितीय सेमेस्टर का परिणाम भी जारी
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:04 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment