विशिष्ट बीटीसी 2004, 2007 एवं 2008 सत्र में प्रशिक्षण पाने वालों ने नौकरी का हक पाने के लिए भरी हुंकार, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को दिया ज्ञापन


इलाहाबाद : अरसे से शिक्षक बनने का ख्वाब संजोए युवाओं का सपना फिर टूटने की बारी आई तो वे बिफर पड़े। युवाओं ने एकजुट होकर बुधवार को शिक्षा निदेशालय में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और अनुरोध किया कि उनका चयन 15 हजार शिक्षकों की भर्ती में नहीं हो सकेगा इसलिए उनका अलग से बंदोबस्त किया जाए। विशिष्ट बीटीसी 2004, 2007 एवं 2008 सत्र में प्रशिक्षण पाने वाले युवा अभी शिक्षक नहीं बन सके हैं। इन युवाओं का प्रशिक्षण 2011 में पूरा हुआ तो उसी साल टीईटी अनिवार्य हो गई। ऐसे में उन्होंने टीईटी पास की। स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में सभी ने ढेर सारी उम्मीदें पाल रखी थी, लेकिन नए युवाओं की मेरिट के आगे वह टिक नहीं पा रहे हैं। इन युवाओं ने मान लिया है कि प्रतियोगिता करके वह शिक्षक नहीं बन पाएंगे। बुधवार को विशिष्ट बीटीसी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह की अगुआई में सभी ने सचिव से इस संबंध में अनुरोध किया कि 15 हजार भर्ती में दस फीसद सीटें आरक्षित कर दी जाएं या फिर अलग से उनकी भर्ती कराई जाए। सचिव ने कहा कि ऐसा कोई प्रावधान तो नहीं है, लेकिन उनके ज्ञापन पर आला अफसरों से वार्ता करेंगे। 

खबर साभार :  दैनिक जागरण

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
विशिष्ट बीटीसी 2004, 2007 एवं 2008 सत्र में प्रशिक्षण पाने वालों ने नौकरी का हक पाने के लिए भरी हुंकार, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को दिया ज्ञापन Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:24 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.