परिषदीय शिक्षकों को पड़े वेतन के लाले : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने वेतन न मिलने पर दी पंचायत चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने सितंबर का वेतन न मिलने पर पंचायत
चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की है। यह फैसला बुधवार को रिसालदार पार्क में
संगठन की बैठक के दौरान किया गया।
खबर साभार : अमर उजाला
- परिषदीय शिक्षकों को पड़े वेतन के लाले
लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक
विद्यालयों में पढ़ाने वाले चार लाख से अधिक शिक्षकों को वेतन के लाले पड़
गए हैं। बजट न होने की वजह से अभी तक उन्हें सितंबर माह का वेतन नहीं मिला
है, जिससे यह आर्थिक स्थिति उत्पन्न हो गई है। इससे नाराज उत्तर प्रदेश
प्राथमिक शिक्षक संघ ने चेतावनी दी है यदि 13 अक्टूबर से पहले शिक्षकों को
वेतन नहीं मिला तो पंचायत चुनाव ड्यूटी का बहिष्कार किया जाएगा। यह निर्णय
बुधवार को रिसालदार पार्क में हुई संघ की बैठक में लिया गया। संघ के
अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा एवं महामंत्री जबर सिंह यादव के मुताबिक अक्टूबर
माह एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक सितंबर का ही वेतन शिक्षकों को
नहीं मिला है। जबकि नवरात्र व दशहरा जैसे कई त्योहार इसी माह हैं। वेतन
भुगतान न होने से पूरे प्रदेश के लाखों शिक्षकों केसामने आर्थिक संकट खड़ा
हो गया है। महामंत्री जबर सिंह यादव के मुताबिक इस संबंध में परिषद के
वित्त नियंत्रक अर्जुन सिंह से बात की गई तो उन्होंने शासन द्वारा वेतन
अनुदान न मिलने की बात कही। उन्होंने कहा कि गुरुवार को प्रमुख सचिव बेसिक
शिक्षा डिम्पल वर्मा से बात कर वेतन भुगतान जल्द कराने की मांग की जाएगी।
यदि 13 अक्टूबर से पूर्व शिक्षकों को वेतन नहीं मिला तो शिक्षक तीसरे व
चाथे चरण के पंचायत निर्वाचन की ड्यूटी का बहिष्कार करेंगे।
खबर साभार : डेली न्यूज एक्टिविस्ट
परिषदीय शिक्षकों को पड़े वेतन के लाले : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने वेतन न मिलने पर दी पंचायत चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:53 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment