प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में परम्परागत पद्धति की जगह अब बच्चों को इनोवेटिव तरीके से शिक्षा देने की तैयारी
प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में परम्परागत पद्धति की जगह अब बच्चों को इनोवेटिव तरीके से शिक्षा दी जाएगी। सेसमे वर्कशॉप इंडिया ट्रस्ट ने इस दिशा में प्रयास शुरू किया है। इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के शिक्षकों को मॉडर्न टीचिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी।
सेसमे की प्रोग्राम मैनेजर अनुरागिनी ने सोमवार को बताया कि दूरदर्शन पर भी गली-गली सिम-सिम के तहत एजुकेशन प्रोग्राम प्रसारित होते हैं। अब संस्था ने आंगनबाड़ी केंद्रों को सुधारने की मुहिम शुरू की है। इसके तहत इनोवेटिव एजुकेशन गेम, स्टोरी बुक, फूट कार्ड और डिजिटल एजुकेशन एप्लिकेशन मुहैया कराएं जाएंगे। चार शहरों में शुरू किए जा रहे प्रोग्राम में लखनऊ भी शामिल है। इसमें कम्युनिटी रेडियो के माध्यम शैक्षणिक कार्यक्रम प्रसारित किए जाने को लेकर बातचीत चल रही है।
प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में परम्परागत पद्धति की जगह अब बच्चों को इनोवेटिव तरीके से शिक्षा देने की तैयारी
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
8:15 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment