15 हजार शिक्षकों की भर्ती के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र के लिए अभी भी करना होगा इंतजार

इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 15 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अभी अधर में ही रहेगी। सुप्रीम कोर्ट से परिषद को मिले निर्देश पूरे होने के बाद ही नियुक्ति पत्र बांटे जाने की उम्मीद है। हालांकि प्रदेश भर के युवा रह-रहकर शिक्षा निदेशालय पहुंच रहे हैं और नियुक्ति पत्र देने की मांग कर रहे हैं।

शीर्ष कोर्ट ने बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के तहत नियुक्ति पाने से वंचित रहने वाले उन अभ्यर्थियों की जानकारी मांगी है, जिन्होंने उम्दा अंक हासिल किया है। इसके लिए परिषद ने विज्ञापन जारी किया और करीब 80 हजार आवेदन मिले हैं। उन्हें सूचीबद्ध करके रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसी बीच परिषद के ही स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती की काउंसिलिंग आदि पूरी हो चुकी है, केवल नियुक्ति पत्र दिया जाना शेष है। उस पर कोर्ट का निर्देश बाधा बन रहा है। माना जा रहा है कि न्यायालय के आदेश पर अमल होने के बाद नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। वैसे जल्द नियुक्ति पाने के लिए अभ्यर्थी निदेशालय की परिक्रमा करने में जुटे हैं।

15 हजार शिक्षकों की भर्ती के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र के लिए अभी भी करना होगा इंतजार Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:43 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.