शिक्षामित्रों के समायोजन के मुद्दे पर सहानुभूति के आधार पर शिक्षा के अधिकार नियम में बदलाव संभव नहीं, केंद्रीय एचआरडी राज्यमंत्री कठेरिया का बड़ा बयान



सहानुभूति पर नहीं बदल सकते शिक्षा अधिनियम
लखनऊ: केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री रामशंकर कठेरिया ने सहायक अध्यापक पद पर शिक्षामित्रों के समायोजन के मुद्दे पर साफ किया कि केंद्र इसके लिए शिक्षा अधिनियम बदलने नहीं जा रही। कठेरिया ने कहा कि शिक्षामित्रों के साथ उनकी भी सहानुभूति है, लेकिन इस आधार पर शिक्षा अधिनियम में बदलाव करना संभव नहीं है। हालांकि यह आश्वासन भी दिया कि राज्य सरकार से वार्ता कर कोई न कोई रास्ता निकाला जाएगा।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री सोमवार को यहां बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में शुरू हुई दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेने आए थे। उन्होंने अनुदान देने में केंद्रीय विश्वविद्यालयों को प्राथमिकता देने की बात को भी नकारा। कहा कि जो भी प्रस्ताव हमारे मंत्रलय में आता है उन पर निर्णय किया जाता है। विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों की भर्ती के सवाल पर उनका कहना था कि इसकी प्रक्रिया चल रही है। इससे पूर्व ‘निजीकरण एवं सामाजिक न्याय’ विषय पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कठेरिया ने अंबेडकर को समाजिक एकता का प्रतीक बताया और उनके विचारों को वर्तमान पीढ़ी को आत्मसात करने की नसीहत दी।

जनपदवार न्यूज़ अपडेट के लिए सम्बंधित जनपद के नाम पर क्लिक करें:-


 

शिक्षामित्रों के समायोजन के मुद्दे पर सहानुभूति के आधार पर शिक्षा के अधिकार नियम में बदलाव संभव नहीं, केंद्रीय एचआरडी राज्यमंत्री कठेरिया का बड़ा बयान Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 6:20 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.