बीटीसी बैच 2013, सेवारत (मृतक आश्रित) एवं उर्दू बीटीसी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित, परीक्षा नियामक प्राधिकारी परीक्षा आयोजन का प्रबंधन करने में हुआ फेल


इलाहाबाद : बीटीसी 2013 प्रथम बैच के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा बुधवार से नहीं हो सकेगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय परीक्षा आयोजन का प्रबंध नहीं कर सका। संशोधित परीक्षा कुछ दिन बाद जारी होने की उम्मीद है।
बीटीसी बैच 2013, सेवारत (मृतक आश्रित) एवं उर्दू बीटीसी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा आगामी चार, पांच और छह नवंबर को कराने का एलान बाकायदे विज्ञापन जारी करके किया गया था। लेकिन यह सवाल उठा था कि इतने कम अंतराल में प्रश्नपत्र जिलों तक कैसे पहुंचाया जाएगा और अभ्यर्थियों को प्रवेशपत्र कैसे जारी किया जाएगा। एक दिन की चुप्पी के बाद ही सचिव परीक्षा नियामक कार्यालय ने हाथ खड़े कर दिए। रजिस्ट्रार नवल किशोर की ओर से सूचना जारी की गई है कि बीटीसी 2013 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम तथा प्रवेश पत्र कार्यालय से प्राप्त किए जाने की सूचना बाद में भेजी जाएगी। 
बीटीसी बैच 2013, सेवारत (मृतक आश्रित) एवं उर्दू बीटीसी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित, परीक्षा नियामक प्राधिकारी परीक्षा आयोजन का प्रबंधन करने में हुआ फेल Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 5:36 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.