बीटीसी परीक्षा में देरी पर नहीं मिलेगा प्रवेश, पहले सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी, परीक्षाएं 4 नवम्बर से

लखनऊ।  सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बीटीसी सेमेस्टर परीक्षा में थोड़ा बदलाव किया है। परीक्षार्थिओं को आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचाना होगा। परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद तक तक ही परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में जाने की अनुमति दी जाएगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।

बीटीसी-2013 तथा मृतक आश्रित, उर्दू बीटीसी 2013 के पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 4 से शुरू होकर 6 नवंबर तक चलेंगी।

सचिव ने कहा है कि 4 नवंबर को पहले सेमेस्टर के पहले प्रश्नपत्र की परीक्षा पहली पाली व दूसरे प्रश्नपत्र की दूसरी पाली में होगी। 5 नवंबर को तृतीय प्रश्नपत्र की पहली व चौथे सेमेस्टर की दूसरी पाली में होगी, 6 नवंबर को पहली पाली में छठे व दूसरी पाली में सातवें सेमेस्टर की परीक्षा होगी। इसी दिन तीसरी पाली की परीक्षा आयोजित करते हुए आठवें प्रश्नपत्र की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए सभी तैयारियां निर्धारित समय के अंदर पूरी करा ली जाएंगी, जिससे परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

बीटीसी परीक्षा में देरी पर नहीं मिलेगा प्रवेश, पहले सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी, परीक्षाएं 4 नवम्बर से Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 9:28 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.