वरिष्ठता क्रम के आधार पर होगी बीटीसी प्रशिक्षुओं की नियुक्ति, परिषद की ओर से कोर्ट में रखा गया यह तर्क
इलाहाबाद । हर शिक्षक भर्ती के बाद अभ्यर्थियों की ओर से कोर्ट में याचिका दाखिल हो जाने के बाद नियुक्तियां फंस गई हैं। अब बीटीसी प्रशिक्षुओं को भी नियुक्ति के लिए इंतजार करना होगा। बीटीसी 2011 सत्र के लिए घोषित भर्ती में बीटीसी 2012 वालों को मौका दिए जाने से संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में 15 हजार शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को इंतजार करना होगा।
शासन एवं सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से कोर्ट में यह तर्क रखा गया है कि बीटीसी प्रशिक्षुओं की नियुक्ति वरिष्ठता क्रम के आधार पर की जाती है। पहले 2011 के बीटीसी प्रशिक्षुओं का चयन पूरा करने के बाद ही 2012 के प्रशिक्षुओं को मौका दिया जाना चाहिए। इसके साथ यह भी तर्क दिया जा रहा है कि 15 हजार शिक्षक भर्ती के विज्ञापन के बाद बीटीसी 2012 का रिजल्ट आया है, ऐसे में इन प्रशिक्षुओं को आगामी भर्ती में अवसर दिया जाए।
No comments:
Post a Comment