शिक्षकों के बीच भावुक हुए रामगोविंद चौधरी, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अधिवेशन में पहुंचे
लखनऊ : प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रांतीय अधिवेशन गुरुवार को रवींद्रालय में आयोजित हुआ। इस मौके पर पूर्व बेसिक शिक्षा व वर्तमान समाज कल्याण मंत्री राम गोविंद चौधरी विभाग बदलने के बाद पहली बार शिक्षकों से मुखातिब हुए। इस दौरान जहां उनके चेहरे पर विभाग छिनने का अफसोस था तो वही अपने भाषण के दौरान वह भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि जो घटना घटी, उस पर कुछ नहीं कहना। बस आज इसे अपना विदाई समारोह मान लेता हूं, लेकिन आपको आश्वासन देता हूं कि आपकी जो भी समस्याएं हैं, उसे आचार संहिता के बाद हल कराया जाएगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन और मुख्यमंत्री से बात करेंगे।
राम गोविंद चौधरी ने परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को आश्वासन दिया है कि उन्हें राज्य कर्मचारियों की तर्ज पर निशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से बात की गई है। वहां से भी निराकरण निकालने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का सम्मान भी प्रदेश में सर्वोच्च है और यूपी का शिक्षक तो महायोग्य है। इस दौरान संगठन ने मंत्री को 18 सूत्रीय ज्ञापन भी दिया। कार्यक्रम में संरक्षक लल्लन मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा, महामंत्री जबर सिंह यादव व कोषाध्यक्ष संजय सिंह समेत सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।
शिक्षकों के बीच भावुक हुए रामगोविंद चौधरी, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अधिवेशन में पहुंचे
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:10 AM
Rating:
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:10 AM
Rating:

No comments:
Post a Comment