16 मार्च को सामूहिक अवकाश लेंगे शिक्षक, परीक्षाओं का भी किया जाएगा बहिष्कार, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बैठक में हुआ फैसला
लखनऊ
(ब्यूरो)। अपनी 22 सूत्री मांगों को लेकर 16 मार्च को उत्तर प्रदेशीय
प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षक सामूहिक अवकाश लेंगे व राजधानी के
लक्ष्मण मेला मैदान में धरना देंगे। संघ की मंगलवार को हुई बैठक में यह
फैसला किया गया, जिसमें प्रदेश कार्य समिति के साथ-साथ मंडल व जिलों के
प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। संघ के संरक्षक लल्लन मिश्र ने कहा कि अगर
शिक्षक एक हो गाए तो सरकार को उनकी मांगें माननी पड़ेंगी। महामंत्री जबर
सिंह यादव ने कहा कि 16 मार्च को स्कूलों में तालाबंदी रहेगी व परीक्षाओं
का भी बहिष्कार किया जाएगा। यहां बता दें कि शासन ने 14-21 मार्च तक
परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए हैं।
16 मार्च को सामूहिक अवकाश लेंगे शिक्षक, परीक्षाओं का भी किया जाएगा बहिष्कार, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बैठक में हुआ फैसला
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:00 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment