अंतर्जनपदीय तबादला के आवेदन हुए 20 हजार से ऊपर, वेबसाइट हुई बंद, जिला स्तर पर होने वाली काउंसिलिंग की तारीख आज घोषित होने की उम्मीद
📢 बीएसए जिनका आवेदन निरस्त करेंगे उनकी सूची परिषद मुख्यालय पर लगेगी
इलाहाबाद : अंतर जिला तबादले के लिए करीब 20 हजार शिक्षकों ने आवेदन किया है। मंगलवार को अंतिम दिन बड़ी संख्या में आवेदन नहीं हुए और शाम पांच बजे वेबसाइट बंद कर दी गई है। जिला स्तर पर होने वाली काउंसिलिंग की तारीख बुधवार को घोषित होने की उम्मीद है। साथ ही जिन शिक्षकों का तबादला बीएसए निरस्त करेंगे उनकी सूची भी परिषद मुख्यालय पर चस्पा होगी।
इस बार आवेदन काफी कम संख्या में हुए हैं इससे परिषद के अफसरों ने राहत की सांस ली है। ज्ञात हो कि तीन साल पहले करीब 32 हजार शिक्षकों ने तबादले के लिए आवेदन किया था। बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों का अंतर जिला तबादले की प्रक्रिया पांच जुलाई से चल रही हैं। पहले चरण में ऑनलाइन आवेदन लिए गए हैं। अब जिला स्तर पर काउंसिलिंग होगी जिसमें तबादले के इच्छुक शिक्षकों की ओर से अंकित विवरण एवं तथ्यों व साक्ष्यों की जांच करेंगे। साथ ही कार्यालयीय अभिलेखों का सत्यापन भी करेंगे।
बीएसए की रिपोर्ट मिलने के बाद ही परिषद कार्यालय में तबादले की सूची तैयार होगी। इसमें जिन शिक्षकों का तबादला बीएसए निरस्त करेंगे उसका कारण स्पष्ट रूप से लिखा जाएगा और कार्यालय पर वह सूची चस्पा की जाएगी। यही नहीं काउंसिलिंग में तबादला आवेदन करने वाले शिक्षकों को यह शपथ पत्र भी देना होगा कि जिस जिले में वह स्थानांतरित होकर जा रहे हैं वहां वह वरिष्ठता का दावा नहीं करेंगे। यही नहीं ग्रामीण से नगर क्षेत्र एवं नगर से ग्रामीण क्षेत्र के लिए स्थानांतरण आदेश नहीं होगा।
परिषद मुख्यालय इस पर भी निगाह रखेगा कि जिस जिले से जितने शिक्षक तबादले पर जा रहे हों, उतने ही शिक्षक वहां अनिवार्य रूप से नियुक्त भी हो जाएं। अब सभी की निगाहें परिषद मुख्यालय से होने वाले निर्देश पर टिक गई हैं।
इलाहाबाद: बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में तैनात शिक्षकों के अन्तरजनपदीय तबादले के लिए मंगलवार की शाम तक 23 हजार से अधिक आवेदन किए गए हैं। मंगलवार को ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख थी। शिक्षक आनलाइन आवेदन भरने के बाद इसका प्रिंट आउट दो प्रतियों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे।
इसके बाद शिक्षकों की काउंसलिंग की जाएगी। शिक्षकों की काउंसलिंग उनके संबंधित जिलों में होगी। इसके बाद सत्यापन रिपोर्ट जारी होने के बाद जुलाई के अंत तक ट्रांसफर की लिस्ट जारी होने का अनुमान है।
इनको मिलेगी प्राथमिकता: अन्तरजनपदीय तबादले में उम्रदराज और विकलांग शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी। यही नहीं, असाध्य रोगों से ग्रसित शिक्षक और पति-पत्नी दोनों के शिक्षक होने पर भी उन्हें प्राथमिकता मिलेगी। सैन्य बलों में कार्यरत कर्मियों की शिक्षक पत्नियों और गृह जनपद के लिए आवेदन करने वालों को भी प्राथमिकता के आधार पर तबादला किए जाने का प्रावधान है।
अंतर्जनपदीय तबादला के आवेदन हुए 20 हजार से ऊपर, वेबसाइट हुई बंद, जिला स्तर पर होने वाली काउंसिलिंग की तारीख आज घोषित होने की उम्मीद
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
5:59 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment