50 हजार बच्चों को दिलाएंगे निजी स्कूलों में दाखिला, मुख्य सचिव दीपक सिंघल बोले, जरूरत पड़ी तो निजी स्कूलों पर होगी कार्रवाई, दाखिला देने वाले हुए सम्मानित
मलाला डे पर सीएम आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद डिंपल यादव ने बच्चों को किया सम्मानित।
आरटीई के तहत अगले साल 50 हजार गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिला दिलाया जाएगा। यह टारगेट तय करने के साथ ही मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने कहा कि स्कूलों को पहले तो शांति से समझाएंगे। अशांति की जरूरत होगी तो वह तरीका भी अपनाएंगे। नहीं मानेंगे तो कार्रवाई भी करेंगे। मलाला दिवस पर मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने निजी स्कूलों को यह चेतावनी दी। इस काम में स्वयंसेवी संगठनों और आम जानता से भागीदारी की भी अपील की।
मलाला दिवस पर मुख्यमंत्री आवास पर ऐसे बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्हें आरटीई के तहत निजी स्कूलों में दाखिला दिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग और अभ्युदय फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में उन स्कूलों के प्रिंसिपल सम्मानित किए गए, जिन्होंने ज्यादा बच्चों को दाखिला दिया है। दीपक सिंघल ने कहा कि अभी चार हजार बच्चों को दाखिला मिला है। यह संख्या तो बहुत छोटी है। जब यह आंकड़ा 40 हजार और 50 हजार पर पहुंचेगा तो यह सरकार की उपलब्धि होगी। योजना का प्रचार अच्छी तरह होना चाहिए। सिंघल ने कहा कि समाज में ऐसे बहुत लोग हैं जो आगे बढ़कर मदद करना चाहते हैं। लेकिन उन्हें सरकारी मशीनरी पर आशंका होती है कि उनका पैसा सही जगह इस्तेमाल होगा कि नहीं।
दीपक सिंघल ने बताया कि हमारी सरकार समाज हित में बहुत काम कर रही है। गरीब तबके को मुफ्त इलाज के साथ ही मुफ्त शिक्षा दी जा रही है। जल्द ही सरकार छह साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को मुफ्त भोजन देने की भी शुरुआत करने जा रही है। इस योजना की शुरुआत 15 जुलाई से होगी।
ं
ं
दीपक ने कहा कि आज जो गरीब बच्चे दाखिला पा रहे हैं, इनमें से ही कोई बिल गेट्स बनेगा। कोई जरूरी नहीं कि अंबानी बनने के लिए अंबानी के यहां ही जन्म लेना होगा। इस मौके पर सांसद डिंपल यादव ने कहा कि वर्तमान शैक्षिक सत्र में ज्यादा से ज्यादा गरीब बच्चों को दाखिला दिया जाए। उन्होंने कहा कि इन्क्ल्युसिव एजुकेशन से ही इन्क्ल्युसिव ग्रोथ संभव है। सरकार हर स्तर पर इस काम में सहयोग करेगी।
सबसे ज्यादा गरीब बच्चों को दाखिला देने वाले पांच स्कूलों के प्रिंसिपल और 45 बच्चे। इसके साथ ही मेरठ, अलीगढ़, इलाहाबाद, बरेली, गोरखपुर, कानपुर, रामपुर, संभल, वाराणसी, आजमगढ़, फिरोजाबाद, कन्नौज, आगरा, मैनपुरी, फैजाबाद और लखनऊ के डीएम के सहयोग के लिए उनके काम को सराहा गया।
अहमद हसन ने मुख्यमंत्री और डिंपल यादव की तारीफ करते हुए कहा कि आज ये लोग मलाला का जन्मदिन मना रहे हैं। यह अलग बात है कि अपना जन्मदिन सीएम साहब नहीं मनाते। डिंपल जी का भी जन्मदिन पता नहीं मनता है या नहीं, आज तक कभी बुलाया तो है नहीं। यह दोनों की सादगी का उदाहरण ही है। उन्होंने कहा कि वैसे मैं एनजीओ के बहुत फेवर में नहीं रहता, लेकिन अभ्युदय फाउंडेशन ने आज बड़ा कमाल करके दिखा दिया।
बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने 50 हजार बच्चों को अगले साल दाखिला देने के टारगेट पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह बड़ा काम है। सिंघल जी बहुत परफॉरमेंस वाले आदमी हैं। जो आपने कहा है, हम उसमें पूरा सहयोग करेंगे। वैसे मुख्य सचिव अपना पूरा वजन डाल दें तो काम होने में कतई देर नहीं लगेगी।
50 हजार बच्चों को दिलाएंगे निजी स्कूलों में दाखिला, मुख्य सचिव दीपक सिंघल बोले, जरूरत पड़ी तो निजी स्कूलों पर होगी कार्रवाई, दाखिला देने वाले हुए सम्मानित
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
6:20 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment