ज्यादातर जिलों में अटकी भर्ती की स्टेटस रिपोर्ट : 72825 प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के संबंध में बीएसए और डायट प्राचार्य से माँगा गया संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित नोटरी शपथ पत्र अब तक न मिल सका

प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 72825 पदों के सापेक्ष प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के तहत भर्तियां हुई हैं। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है। ऐसे में सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी व डायट प्राचार्य से अब तक हुई भर्तियों के संबंध में संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित नोटरी शपथ पत्र मांगा गया था, ताकि स्टेटस रिपोर्ट दाखिल हो सके।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद को अब तक केवल 22 जिलों से रिपेार्ट मिल पाई है, बाकी जिलों से सूचना आने का इंतजार किया जा रहा है। एससीईआरटी के निदेशक डा. सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने सभी बीएसए एवं डायट प्राचार्य को निर्देश दिया है कि स्टेटस रिपोर्ट शपथ पत्र पर तैयार कराकर एवं निर्धारित प्रारूप पर परिषद को 14 तक भेजें।

ज्यादातर जिलों में अटकी भर्ती की स्टेटस रिपोर्ट : 72825 प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के संबंध में बीएसए और डायट प्राचार्य से माँगा गया संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित नोटरी शपथ पत्र अब तक न मिल सका Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 6:34 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.