पुरानी पेंशन बहाली और सातवें वेतन को लेकर शिक्षक आज करेंगे प्रदर्शन, उप्र कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले सभी जनपद मुख्यालयों में शिक्षक एवं कर्मचारी देंगे धरना

लखनऊ। पुरानी पेंशन बहाली तथा केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों में संशोधन की मांग को लेकर उप्र कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति द्वारा घोषित चरणब संघर्ष अभियान के अंतरगत संघर्ष के दूसरे चरण में गुरुवार को प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों में शिक्षक एवं कर्मचारी 11 बजे जीपीओ पार्क हजरतगंज में धरना देगें।

डॉ. मिश्र ने बताया कि शिक्षकों एवं कर्मचारियों को उम्मीद थी कि केन्द्र सरकार द्वारा 7वें वेतन आयोग द्वारा संस्तुत न्यूनतम 1800 को बढ़ाकर 2600 रुपए कर दिया जाएगा तथा वेतन आगणन के लिए 2.57 के स्थान पर 2.81 का फैक्टर लिया जाएगा किन्तु कोई परिवर्तन नही किया गया और केन्द्र सरकार द्वारा लगभग सात माह बाद पुरानी रिपोर्ट को यथावत लागू कर दिया गया और कहा गया कि वेतन बढ़ोतरी 23.4 प्रतिशत की गई है जब कि वास्तविक बढोत्तरी 14.5 प्रतिशत की ही हुई। इतना ही नही भत्तों के संबंध में अभी तक कोई निर्णय ने देकर उसके लिए कमेटी गठित कर दी गई।

मिश्र ने यह भी बताया कि एक अप्रैल से लागू नवीन पेंशन योजना शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए किसी भी तरह से हितकर नहीं है, क्योंकि पुरानी पेंशन योजना में 10 प्रतिशत की वेतन से कटौती होती है। जमाकर्ता आवश्यकता पड़ने पर पूरे सेवाकाल मे कुछ प्रतिबंधों के साथं तीन बार स्थायी अग्रिम तथा अनेक बार अस्थायी अग्रिम ले सकता है तथा सेवानिवृत्ति पर जमा धनराशि ब्याज सहित वापस मिल जाती है जबकि नवीन पेंशन योजना में 10 प्रतिशत जमाकर्ता के वेतन से कटौती के साथ ही 10 प्रतिशत का अंशदान सरकार द्वारा जमा किया जाने का प्राविधान है। किंतु जमाकर्ता को सेवानिवृत्ति पर ही 60 प्रतिशत की वापसी होती है शेष जमा 40 प्रतिशत धनराशि को शेयर मार्केट में लगाकर उसी से पेन्शन दिए जाने का प्राविधान है।

पुरानी पेंशन बहाली और सातवें वेतन को लेकर शिक्षक आज करेंगे प्रदर्शन, उप्र कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले सभी जनपद मुख्यालयों में शिक्षक एवं कर्मचारी देंगे धरना Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 8:02 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.