16448 शिक्षक भर्ती : शासनादेश जारी होने की तिथि तक योग्यता और टीईटी पास न करने वालों के फ़ार्म निरस्त, पहली काउंसलिंग के बाद 21 अगस्त तक अपलोड होगा ब्योरा, पहली काउंसलिंग में चयन न ले सके अभ्यर्थी ही ले सकेंगे भाग

16,448 शिक्षक भर्ती की दूसरी काउंसलिंग में वह अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे जिनका पहली काउंसलिंग में कहीं चयन न हुआ हो। अनंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र जमा हो जाएंगे। अगर अभ्यर्थी का चयन नहीं हो पाएगा तो काउंसलिंग के दूसरे दिन उसके प्रमाणपत्र वापस कर दिए जाएंगे। पहली काउंसलिंग के बाद 21 अगस्त तक जिलों की एनआईसी की वेबसाइट पर रिक्त सीटों का ब्यौरा डाल दिया जाएगा। जिससे अभ्यर्थियों को दूसरी काउंसलिंग में मदद मिल सके।

ऐसे अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं जिन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता या टीईटी शासनादेश जारी होने की तिथि तक पूरी नहीं की थी। सभी जिलों के बीएसए को इस संबंध में सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं कि उन्हीं अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई जाए जो मानकों को पूरा करते हों। दरअसल पहली बार प्राइमरी शिक्षक भर्ती में ऐसा हुआ है कि शासनादेश जारी होने की तिथि तक शैक्षणिक योग्यता पूरी होनी चाहिए। अभी तक ऐसे अभ्यर्थी भी आवेदन करते आए थे जिनकी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं नहीं हुई होती थी।

16448 शिक्षक भर्ती : शासनादेश जारी होने की तिथि तक योग्यता और टीईटी पास न करने वालों के फ़ार्म निरस्त, पहली काउंसलिंग के बाद 21 अगस्त तक अपलोड होगा ब्योरा, पहली काउंसलिंग में चयन न ले सके अभ्यर्थी ही ले सकेंगे भाग Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:40 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.