इण्टीग्रेटेड स्कीम फार स्कूली शिक्षा के अन्तर्गत आई0सी0टी0 और डिजिटल इनिशिएटिव एवं इनोवेटिव प्रोग्राम फॉर मॉनीटरिंग के अन्तर्गत स्मार्ट क्लास सेटअप किये जाने के सम्बन्ध में

स्मार्ट क्लास बनाने में फिसड्डी रह गए कई जिले, DGSE की समीक्षा में ज्यादातर हुए फेल


प्रदेशभर के कई जिले स्कूलों को स्मार्ट बनाने में फिसड्डी रह गए। सबसे खराब स्थित बलिया की रही, यहां 2247 स्कूलों में सिर्फ नौ को ही स्मार्ट बनाया गया। वहीं, हरदोई अव्वल रहा, यहां 3459 स्कूलों में से 857 स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं बन चुकी हैं।


इंटीग्रेटेड स्कीम फॉर स्कूल एजुकेशन के तहत प्रदेशभर में परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाएं बनाई जानी थी। इसकी समीक्षा की गई तो ज्यादातर जिले फिसड्डी साबित हुए। माना जा रहा है कि या तो स्मार्ट कक्षाएं बनाने की गति धीमी है या तो स्कूल पोर्टल पर इसकी जानकारी अपडेट नहीं कर रहे हैं। राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण यादव की समीक्षा में चौंकाने वाले आंकड़े पता चले।


10 से 50 स्मार्ट कक्षा वाले स्कूल

प्रदेश के 23 जनपद ऐसे हैं जिन्होंने 10 से 50 स्मार्ट कक्षाओं की सूचना दी है। इटावा, कन्नौज, बदायूं, प्रतापगढ़, बस्ती, हापुड़, पीलीभीत, उन्नाव, हाथरस, आगरा, कौशाम्बी, कुशीनगर, अम्बेडकर नगर, सम्भल, अमरोहा, गोण्डा, झांसी, बहराइच, चंदौली, फर्रुखाबाद, गाजियाबाद एवं महराजगंज ने 10 से 50 की संख्या के मध्य स्मार्ट क्लासेज की सूचना दी है। 51 से 100 स्मार्ट कक्षा वाले स्कूल18 जिले में 51 से 100 स्मार्ट कक्षाएं ही बन सकी हैं। यह जिले हैं- संतकबीरनगर, मेरठ, औरैया, भदोही, रायबरेली, अयोध्या, मथुरा, आजमगढ़, देवरिया,मैनपुरी और कानपुर नगर आदि।


301 या इससे अधिक वाले स्कूल

सोनभद्र, सिद्धार्थनगर, वाराणसी, चित्रकूट, श्रावस्ती, बुलन्दशहर, बिजनौर, बरेली, कासगंज एवं हरदोई ने तीन सौ से अधिक स्मार्ट क्लासेज की जानकारी दी है।


कानपुर मंडल में कानपुर नगर में 165, औरैया में 112, कन्नौज में 25, फर्रुखाबाद में 152 और कानपुर देहात में 300 स्मार्ट विद्यालयों को स्मार्ट कक्षाओं से युक्त करने का लक्ष्य है। इनकी समीक्षा की जा रही है। सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि वे सूचनाएं अपडेट करें। -राजेश वर्मा, एडी बेसिक, कानपुर मंडल


100 से 300 स्मार्ट क्लास वाले विद्यालय

23 जनपदों की सूचना के अनुसार, 100 से 300 स्मार्ट क्लास वाले विद्यालय यह हैं - बांदा, जालौन, जौनपुर, सीतापुर, शामली, हमीरपुर, शाहजहांपुर, लखनऊ, गाजीपुर, एटा, गोरखपुर, ललितपुर, सहारनपुर, सुल्तानपुर, कानपुर देहात, मऊ, महोबा, प्रयागराज, फतेहपुर, रामपुर और बाराबंकी आदि।



इण्टीग्रेटेड स्कीम फार स्कूली शिक्षा के अन्तर्गत आई0सी0टी0 और डिजिटल इनिशिएटिव एवं इनोवेटिव प्रोग्राम फॉर मॉनीटरिंग के अन्तर्गत स्मार्ट क्लास सेटअप किये जाने के सम्बन्ध में





इण्टीग्रेटेड स्कीम फार स्कूली शिक्षा के अन्तर्गत आई0सी0टी0 और डिजिटल इनिशिएटिव एवं इनोवेटिव प्रोग्राम फॉर मॉनीटरिंग के अन्तर्गत स्मार्ट क्लास सेटअप किये जाने के सम्बन्ध में Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:10 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.