बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण के मुद्दों पर जन-जागरूकता अभियान हेतु नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन की कार्ययोजना

नुक्कड़ नाटक के जरिए बेसिक शिक्षा की योजनाएं सभी तक पहुंचाने को मुहिम 

प्रथम चरण में 38 जनपदों में नुक्कड़ नाटक के जरिए जनजागरुकता फैलाने का काम शुरू


अब नुक्कड़ नाटक के जरिए बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। आठ दिसंबर से यह जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा। एक माह तक जिले के 16 ब्लाक क्षेत्रों में टीम पहुंचेगी और नुक्कड़ नाटक कर जागरूक करेगी।


 सूचना एवं जनसंपर्क गीत नाट्य प्रभाग व महानिदेशक स्कूल शिक्षा और राज्य परियोजना निदेशक ने इस संबंध में निर्देश दिए। इनमें कहा है कि बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। 


आठ दिसंबर से यह अभियान शुरू होकर आठ जनवरी तक चलाया जाएगा। कई  संस्थाओं को नुक्कड़ नाटक की जिम्मेदारी सौंपी है। संस्था की टीम सभी ब्लाकों में पहुंचेगी और एक माह तक प्रतिदिन दो स्थानों यानि कुल 60 स्थान पर नुक्कड़ नाटक करेगी। इसके साथ ही आपरेशन कायाकल्प, डीबीटी, समर्थ और बालिका शिक्षा, शारदा आदि योजना व अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करेगी।



बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण के मुद्दों पर जन-जागरूकता अभियान हेतु नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन की कार्ययोजना



बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण के मुद्दों पर जन-जागरूकता अभियान हेतु नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन की कार्ययोजना Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:40 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.