स्कूल चलों अभियान -2023 के अन्तर्गत आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन पंजीकरण एवं नामांकन हेतु परिवार सर्वेक्षण के सम्बन्ध में

63 जिले नहीं दे पा रहे दिव्यांग बच्चों के दाखिले का ब्योरा, DGSE कार्यालय से लगी फटकार 


लखनऊ : स्कूल न आने वाले 44,223 दिव्यांग बच्चों को पारिवारिक सर्वेक्षण के माध्यम से चिह्नित किया गया। इनके परिषदीय स्कूलों में दाखिले के निर्देश दिए गए और अब इनका ब्यौरा समर्थ पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। लेकिन, अभी तक सिर्फ 12 जिलों ने ही इन बच्चों के प्रवेश से संबंधित जानकारी स्कूल शिक्षा महानिदेशालय को भेजी है। बाकी 63 जिले इनका ब्योरा नहीं दे सके हैं। इस कारण कितने विद्यार्थियों के लिए ब्रेल लिपि में पाठ्य पुस्तकें व अन्य जरूरी पाठ्य सामग्री पहुंचाई जाए इसका आकलन करना कठिन हो रहा है।


इस पर स्कूल शिक्षा महानिदेशालय की ओर से पत्र लिखकर फटकार लगाई गई है। कहा गया है कि यदि जल्द जानकारी नहीं दी गई तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिन 12 जिलों ने दिव्यांग विद्यार्थियों का प्रवेश परिषदीय स्कूलों में कराया है उनमें चित्रकूट, झांसी, महोबा, पीलीभीत, इटावा, अंबेडकरनगर, संभल, बरेली, सहारनपुर, गोरखपुर, प्रयागराज और सीतापुर शामिल हैं।



स्कूल चलों अभियान -2023 के अन्तर्गत आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन पंजीकरण एवं नामांकन हेतु परिवार सर्वेक्षण के सम्बन्ध में


स्कूल चलों अभियान -2023 के अन्तर्गत आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन पंजीकरण एवं नामांकन हेतु परिवार सर्वेक्षण के सम्बन्ध में Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:13 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.