PM e-Vidya कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश को आवंटित किए DTH और यूटयूब चैनल

PM e-Vidya कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश को आवंटित किए DTH और यूटयूब चैनल


आप अवगत हैं कि भारत सरकार द्वारा PM eVIDYA कार्यक्रम*l के अंतर्गत उत्तर प्रदेश को 5 शैक्षिक डी.टी.एच. टी.वी. चैनल आवंटित किए गए हैं। इन चैनल्स पर कक्षा 1 से 12 तक के पाठ्यक्रम आधारित कक्षावार और विषयवार शैक्षिक वीडियो का प्रसारण 24×7 रूप से किया जा रहा है। PM eVIDYA के पांचों चैनल्स फ्री डिश पर निशुल्क उपलब्ध हैं।

       इन डीटीएच चैनल्स पर प्रसारित होने वाले शैक्षिक वीडियो यूट्यूब चैनल्स पर भी उपलब्ध हैं। बच्चों, शिक्षकों अभिभावकों एवं अन्य हितधारकों तक इनकी पँहुच के उद्देश्य से इनका प्रसारण यूट्यूब चैनल्स पर भी शुरू हो चुका है जिनके लिंक्स निम्नवत हैं - 



चैनल 173 (प्री प्राइमरी कक्षा 1 और कक्षा 2)



चैनल 174 ( कक्षा 3,4 और  5)



चैनल 175 ( कक्षा 6,7 और  8 )



चैनल 176 ( कक्षा 9 और 10 )



चैनल 177 ( कक्षा 11 और 12 )



कृपया छात्रों, शिक्षकों अभिभावकों व अन्य हितधारकों तक इन वीडियो को पहुंच बनाने के लिए यूट्यूब चैनल्स के लिंक को साझा करने का कष्ट करें।
SCERT UP
PM e-Vidya कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश को आवंटित किए DTH और यूटयूब चैनल Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 2:39 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.