पीएम श्री विद्यालयों विद्यालयों में वार्षिक महोत्सव मनाये जाने के सम्बन्ध में
925 पीएमश्री स्कूलों में 15 से 30 दिसंबर के बीच वार्षिक महोत्सव
विद्यालयों में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर फोकस
लखनऊ। प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएमश्री) योजना के तहत पहले चरण में 925 विद्यालयों को अत्याधुनिक अवस्थापना व मूलभूत सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है। इन विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप बच्चों के सर्वांगीण विकास पर फोकस किया जाएगा।
केंद्र सरकार की ओर से एनईपी के तहत विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, स्मार्ट लैब, इंफ्रास्ट्रक्चर, खेलकूद गतिविधियों से जुड़े सामान के लिए सहायता दी जा रही है। इसी क्रम में इन स्कूलों में 15 से 30 दिसंबर के बीच वार्षिक महोत्सव आयोजित किए जाएंगे।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देशों के मुताबिक विद्यालयों में खेलकूद व चित्रकला प्रतियोगिता, लघु नाटक, कहानी, पहले, गीत, वाद-विवाद, शिक्षकों की ओर से बच्चों को प्रोत्साहित करने वाली अभिनव गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसका उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है, जिससे वह सिर्फ किताबी ज्ञान तक न सीमित रहें। इसके अलावा अभिभावकों को भी जोड़ा जाएगा।
पीएम श्री विद्यालयों विद्यालयों में वार्षिक महोत्सव मनाये जाने के सम्बन्ध में
पीएम श्री विद्यालयों विद्यालयों में वार्षिक महोत्सव मनाये जाने के सम्बन्ध में
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
5:50 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment