पदोन्नति की कार्यवाही अनिवार्य रूप से 20 दिसम्बर तक पूर्ण करते हुए सूची पोर्टल पर अपलोड करने संबंधी बेसिक शिक्षा परिषद का आदेश जारी
यूपी बेसिक शिक्षा : प्रमोशन की एक और तिथि बीती, 32 जिलों में नहीं अपलोड हुई सूची, शासन के निर्देशों पर बीएसए पड़ रहे भारी
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने छूटे हुए 32 जिलों को निर्देश दिया है कि वह निर्धारित समय में पदोन्नति की कार्यवाही पूरी कर सूची पोर्टल पर अपलोड करें। हालांकि शासन के निर्देश पर बीएसए भारी पड़ रहे हैं।
प्रदेश में बेसिक के विद्यालयों में चल रही पदोन्नति की प्रक्रिया फिलहाल पूरी होती नहीं दिख रही है। शासन की ओर से इसके लिए निर्धारित एक और तिथि बीत गई। किंतु अभी भी 32 जिलों की पदोन्नत शिक्षकों की सूची पोर्टल पर नहीं अपलोड की। वहीं सूची बनाने के आधार पर भी शिक्षकों की ओर से सवाल उठाए जा रहे हैं।
शासन ने पांच दिसंबर को प्रदेश के सभी बीएसए को जारी निर्देश में कहा था कि वह वरिष्ठता सूची जारी करते हुए 12 दिसंबर तक पात्रता के आधार पर खाली पदों पर पदोन्नति की जाएगी। पदोन्नत शिक्षकों की सूची 16 दिसंबर तक पोर्टल पर अपलोड करनी थी। शासन की ओर से दी गई एक यह तिथि भी बीत गई लेकिन अभी तक 43 जिलों ने ही सूची पोर्टल पर अपलोड की है।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने छूटे हुए 32 जिलों को निर्देश दिया है कि वह निर्धारित समय में पदोन्नति की कार्यवाही पूरी कर सूची पोर्टल पर अपलोड करें। हालांकि शासन के निर्देश पर बीएसए भारी पड़ रहे हैं। खास यह कि फरवरी से चल रही इस प्रक्रिया के अब तक पूरा न होने पर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी की कोई जिम्मेदारी नहीं तय की गई है।
पदोन्नति की कार्यवाही अनिवार्य रूप से 20 दिसम्बर तक पूर्ण करते हुए सूची पोर्टल पर अपलोड करने संबंधी बेसिक शिक्षा परिषद का आदेश जारी
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:16 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment