School Chalo Abhiyan Slogans Naare in Hindiस्कूल चलो अभियान पर नारे और स्लोगन डॉउनलोड करे
School Chalo Abhiyan Slogans Naare in Hindi
स्कूल चलो अभियान पर नारे और स्लोगन डॉउनलोड करे
1 – सब पढ़े, सब बढ़े.
2 – सबको शिक्षित बनाये, देश को विकसित बनाये.
3 – सर्व शिक्षा अभियान का यही है कहना, पढने जाए सभी भाई बहना.
4 – अगर बच्चो से करते है प्यार, फिर उनको दो शिक्षा का अधिकार.
5 – हर बच्चे का यही नारा है शिक्षा का अधिकार हमारा है.
6 – अगर बेटियों को नही पढाओगे, तो फिर कहा से पढ़ी लिखी बहु लाओगो.
7 – आओ ज्ञान का दीपक जलाये, सब बच्चो को शिक्षित बनाये.
8 – पढ़े, पढाये, देश को उन्नत बनाये.
9 – देश बनेगा तभी महान, जब पढ़ेगा लिखेगा इन्सान.
10 – बेटियों का मान बढ़ाये, हर बेटी को शिक्षित बनाये.
11 – घर में खुशिया लाना है तो हर बच्चे को पढ़ाना है.
12 – जिस घर में होता शिक्षा का मान, फिर उस घर पर होता लोगो का अभिमान.
13 – दीप से दीप जलाये, आओ मिलकर सबको शिक्षित बनाये.
14 – हम सबका यही है कहना, अब अनपढ़ बनकर कभी न रहना.
15 – आओ मिलकर कदम बढ़ाये, देश के सभी बच्चो को शिक्षित बनाये.
16 – हम सबका है यही नारा, पढ़े लिखे समाज हमारा.
17 – चारो तरफ ज्ञान का प्रकाश फैलाये, आओ मिलकर सबको शिक्षित बनाये.
18 – शिक्षित बने, सशक्त बने.
19 – शिक्षा का होता कोई नही मोल, शिक्षा से बन जाये जीवन और भी अनमोल.
20 – शिक्षित सोच से अच्छी सोच का जन्म होता है.
21 – शिक्षित व्यक्ति की यही है पहचान, हर जगह समाज में मिले उसको सम्मान.
22 – जब होगा शिक्षा का वास, तभी तो होगा देश का विकास.
23 – जो लोग पढ़ नही पाते, अक्सर आगे चलकर जीवन में पछताते.
24 – भले ही दो रोटी कम खाए, लेकिन बच्चो को शिक्षित जरुर बनाये.
25 – एक बेटी को पढ़ाना, मतलब दो घरो को शिक्षित बनाना.
26 – बेटी बेटा में ये कैसा फर्क, सबको मिले एक समान शिक्षा का हक.
27 – सर्व शिक्षा है ये अभियान, जहा मिले सबको बेसिक शिक्षा का ज्ञान.
28 – अगर करते है शिक्षा का मान, शिक्षा से मिले आपको हर जगह सम्मान.
29 – शिक्षा एक ऐसा धन है जिसे कोई चुरा नही सकता.
30 – शिक्षा और ज्ञान एक ऐसा धन है जिसे जितना खर्च करो उतना ही बढ़ता है.
31 – कोई न छूटे इस बार, सबको मिले शिक्षा का अधिकार.
32 – ना करना ऐसा कभी अज्ञानता का भूल, हर बच्चे को भेजना जरुर स्कूल.
33 – जहां शिक्षा और ज्ञान का दीपक जलता, वहा कभी अज्ञानता का अंधकार नही पलता.
34 – उठ जाओ सभी नर- नारी, स्कूल भेजने को कर लो तैयारी.
35 – परिवार में खुशियाँ लाना है तो सभी बच्चो को पढ़ाना है.
36 – हम सबका यही पुकार, शिक्षा है सबका अधिकार.
37 – शिक्षा से अज्ञानता को भगायेंगे, हर बच्चे को अब शिक्षित बनायेगे.
38 – हम सबका यही नारा, पढ़े लिखे बच्चा हमारा.
39 – आओ हम सब मिलकर बच्चो को पढाये, बच्चो को स्कूल भेजकर शिक्षा अभियान को सफल बनाये.
40 – अगर एक भी बच्चा स्कूल जाने से छुटेगा, फिर शिक्षा अभियान का संकल्प टूटेगा.
41 – लड़का लड़की है सब एक समान, इनके शिक्षित होने से बनेगा देश महान.
42 – हर घर में ज्ञान का चिराग चलेगा, जब हर बच्चा स्कूल चलेगा.
43 – नारी हो या नर, सभी बने साक्षर.
44 – खुद भी पढ़े, दुसरो को भी पढाये, देश को शिक्षित बनाये.
45 – बेटी बचाओ, बेटी पढाओ.
46 – बड़े बुजुर्गो का यही है कहना, शिक्षा से तुम दूर न रहना.
47 – शिक्षित परिवार, सुखी परिवार..
48 – शिक्षित परिवार, सुखी जीवन का आधार.
49 – घर घर में दीप जलाओ, अपने बच्चो को स्कूल पढाओ
50 – रोटी कपड़ा और मकान, इसके बाद शिक्षा से ही बनेगा देश महान.
School Chalo Abhiyan Slogans Naare in Hindiस्कूल चलो अभियान पर नारे और स्लोगन डॉउनलोड करे
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
9:22 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment