चरक-वराहमिहिर पढ़ेंगे परिषदीय विद्यालयों के छात्र, हमारे महान वैज्ञानिक एवं गणितज्ञ' शीर्षक से एक सप्लीमेंटरी पुस्तक तैयार

चरक-वराहमिहिर पढ़ेंगे परिषदीय विद्यालयों के छात्र, हमारे महान वैज्ञानिक एवं गणितज्ञ' शीर्षक से एक सप्लीमेंटरी पुस्तक तैयार


प्रयागराज । प्रदेश के 1.14 लाख से अधिक परिषदीय प्राथमिक स्कूलों के सवा करोड़ से अधिक छात्र-छात्राएं अब आयुर्वेद के प्रणेता चरक, खगोल विज्ञानी वराहमिहिर, जानकी अम्माल (विज्ञान के क्षेत्र में डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय महिला) जैसे वैज्ञानिकों और विदुषियों को भी पढ़ेंगे। 


राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान एलनगंज के विशेषज्ञों ने कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए 'हमारे महान वैज्ञानिक एवं गणितज्ञ' शीर्षक एक सप्लीमेंटरी पुस्तक तैयार की है।


इसमें भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में डॉ. विक्रम साराभाई, होमी जहांगीर भाभा, डॉ. मेघनाद साहा, रसायन विज्ञान के क्षेत्र में शांति स्वरूप भटनागर, टीआर शेषाद्रि, गणित के क्षेत्र में बौधायन, वराहमिहिर, रामानुजन, चिकित्सा के क्षेत्र में चरक, सुश्रुत, इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एम. विश्वेश्वरैया, पक्षी विज्ञान के क्षेत्र में सालिम अली आदि जैसे प्रमुख प्राचीन व आधुनिक वैज्ञानिकों एवं गणितज्ञों सहित कुल 36 विभूतियों की महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं उनके योगदान से परिचित कराया गया है।


चरक-वराहमिहिर पढ़ेंगे परिषदीय विद्यालयों के छात्र, हमारे महान वैज्ञानिक एवं गणितज्ञ' शीर्षक से एक सप्लीमेंटरी पुस्तक तैयार Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:32 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.