प्री-प्राइमरी शिक्षा के अन्तर्गत बालवाटिका संचालन हेतु संबंधित हितधारकों के क्षमता संवर्द्धन हेतु 12 अगस्त को यू-ट्यूब सेशन के आयोजन के संबंध में
प्री-प्राइमरी शिक्षा के अन्तर्गत बालवाटिका संचालन हेतु संबंधित हितधारकों के क्षमता संवर्द्धन हेतु 12 अगस्त को यू-ट्यूब सेशन के आयोजन के संबंध में
अवगत हैं कि शासनादेश 68-5099/72/2023-50)-1/544916/2024 दिनांक 22 अप्रैल 2024 के कम में विद्यालय परिसर में अवस्थित आंगनबाड़ी केन्द्र को विद्यालय की बालवाटिका घोषित किया गया है। उक्त को ध्यान में रखते हुए पेयरिंग के फलस्वरूप रिक्त विद्यालयों में बालवाटिका कक्षाएं संचालित की जानी हैं।
इन विद्यालयों में इसका शुभारम्भ किया जा चुका है। बालवाटिका आयुवर्ग 5-6 वर्ष को विशेष रूप शैक्षिक समर्थन हेतु जनपद स्तर पर ईसीसीई एजुकेटर का चयन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जिन जनपदों में उक्त चयन गतिमान है, उनमें ततसमय संबंधित विद्यालय के शिक्षामित्र द्वारा संचालन किया जाना है।
प्रधानाध्यापक, आंगनवाडी कार्यकत्री, ईसीसीई एजुकेटर, संबंधित शिक्षामित्र को बालवाटिका के संचालन हेतु शैक्षिक संवर्द्धन एवं 30 दिवस के प्रारंभिक गतिविधि आधारित शिक्षण प्रकिया के उन्मुखीकरण हेतु यू-ट्यूब सत्र का आयोजन दिनांक 12 अगस्त 2025 समय 12:00pm बजे किया जा रहा है।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त हितधारकों के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी, नोडल एसआरजी, नोडल शिक्षक संकुल को यू-ट्यूब ट्यूब सेशन में अनिवार्यता प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें।
यूट्यूब लिंक:- https://www.youtube.com/live/LnZmPneeYpg
प्री-प्राइमरी शिक्षा के अन्तर्गत बालवाटिका संचालन हेतु संबंधित हितधारकों के क्षमता संवर्द्धन हेतु 12 अगस्त को यू-ट्यूब सेशन के आयोजन के संबंध में
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:28 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment