मानव संपदा पोर्टल पर लंबित ई- सर्विस में करेक्शन के लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने के संबंध में
परिषदीय शिक्षकों के ई सर्विस बुक के 10,253 प्रकरण बीईओ ने अटकाए, बीएसए के स्तर पर 4,542 मामलों का निस्तारण नहीं हुआ
प्रयागराज । परिषदीय शिक्षक और शिक्षणेतर कर्मियों के सेवा संबंधी प्रकरणों के त्वरित और पारदर्शी निस्तारण के लिए मानव संपदा पोर्टल के पांच माड्यूल लागू किए गए हैं। मानव संपदा पोर्टल के ई सर्विस बुक करेक्शन माड्यूल की समीक्षा में यह स्पष्ट हुआ है कि कई जिलों में प्रकरण लंबित हैं। बीएसए स्तर पर भी मामलों का निस्तारण नहीं हो रहा है। प्रदेशभर में खंड शिक्षाधिकारी स्तर पर कुल 10,253 और बीएसए के स्तर पर 4,542 प्रकरण अटके हुए हैं।
प्रयागराज में 285 का निस्तारण नहीं हो पाया है। इनमें बीईओ के स्तर पर 257 और बीएसए के स्तर पर 28 मामले शामिल हैं। प्रतापगढ़ में 330 बीईओ और 94 बीएसए स्तर पर मामले लंबित हैं। अन्य जिलों में सीतापुर में 317, सहारनपुर में 340, सुलतानपुर में 277, सोनभद्र में 214, उन्नव में 134, लखनऊ में 179 और ललितपुर में 257 मामले लंबित हैं।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने इसे कार्य में उदासीनता मानते हुए एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने का निर्देश दिया है। 26 अगस्त को हुई समीक्षा में आगरा में 189, अलीगढ़ में 219, अंबेडकर नगर में 132, अमेठी में 267, अमरोहा में 76, औरैया में 87 और अयोध्या में कुल 608 मामले अटके हैं।
मानव संपदा पर 14 हजार से ज्यादा ई सर्विस बुक के मामले "लंबित, DGSE ने कार्रवाई की चेतावनी
लखनऊ। प्रदेश में शिक्षकों कर्मचारियों के सेवा संबंधी प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी तरीके से निस्तारण के लिए मानव संपदा पोर्टल के पांच मॉड्यूल बेसिक शिक्षा विभाग में लागू हैं, लेकिन जिला स्तर पर ई सर्विस बुक से जुड़े 14 हजार से ज्यादा मामले लंबित हैं।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि मानव संपदा पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का एक सप्ताह में निस्तारण करना सुनिश्चित करें। ऐसा न होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विभागीय आंकड़ों के अनुसार बीएसए स्तर पर अयोध्या में 478, बुलंदशहर में 311, जौनपुर में 585, मिर्जापुर में 385, रायबरेली में 333, उन्नाव में 304, रामपुर में 227, संभल में 120, सोनभद्र में 131, बलिया में 166, बलरामपुर में 115 मामले लंबित हैं। बीएसए स्तर पर कुल 4542 मामले लंबित हैं। जबकि बीईओ स्तर पर स्थिति और खराब है। सभी जिलों में कुल 10252 मामले लंबित हैं।
मानव संपदा पोर्टल पर लंबित ई- सर्विस में करेक्शन के लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने के संबंध में
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:16 AM
Rating:
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:16 AM
Rating:



No comments:
Post a Comment