नवीन पेंशन योजना के अन्तर्गत Nil Credit Pran को इनएक्टिव किये जाने के सम्बन्ध में
20 साल पहले NPS लागू पर अब तक नहीं खुले प्रान खाते, बेसिक शिक्षा विभाग का हाल, वित्त नियंत्रक ने खाता खुलवाने को कहा
लखनऊ । बीस साल पहले लागू हुई नई पेंशन स्कीम (NPS) का अब तक विरोध हो रहा है। वहीं, बेसिक शिक्षा विभाग में जो शिक्षक-कर्मचारी नई पेंशन चाहते हैं, उनका अभी नई पेंशन के लिए परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (PRAN) ही आज तक नहीं खुल पाया। इस वजह से न तो उनके वेतन से पेंशन के हिस्से की कटौती हो रही है और न ही सरकार का अंशदान जमा हो पा रहा है। शिक्षक इसके लिए BEO दफ्तर में आवेदन भी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक उनका खाता नहीं खुल सका है। अब खुद बेसिक शिक्षा परिषद के वित्त नियंत्रक ने सभी जिलों के वित्त एवं लेखाधिकारियों को पत्र लिखकर खाता खुलवाने के निर्देश दिए है।
पहले ही हुआ काफी विलंब : देश भर में NPS 1 अप्रैल 2004 से लागू हुई थी। प्रदेश सरकार ने इसे 1 अप्रैल 2005 से लागू कर दिया था। लागू होते ही इसका विरोध शुरू हो गया। अब भी कई शिक्षक-कर्मचारी संगठन पुरानी पेंशन योजना (OPS) की मांग रहे हैं। इसी उलझन के बीच न तो शिक्षकों और कर्मचारियों को NPS की परवाह रही और न सरकार ने कोई प्रक्रिया शुरू की। बाद में 2017 से NPS के तहत अंशदान कटौती की प्रक्रिया शुरू हुई। इसके लिए शिक्षकों के पेंशन खाते खुलने शुरू हुए अब ज्यादातर विभागों में कर्मचारियों के खाते खुल चुके है। सभी के खाते खुलवाने के निर्देश सरकार ने दिए है।
कहां कितने शिक्षक वंचित
बेसिक शिक्षा विभाग में अब भी कई जिले ऐसे हैं, जहां ज्यादातर शिक्षकों के न्यू पेंशन खाते खुले ही नहीं। बेसिक शिक्षा परिषद के वित्त नियंत्रक ने पत्र लिखकर इन जिलों में जल्द खाते खुलवाने के निर्देश दिए हैं। पिछले साल की रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि सीतापुर में 3,796, प्रयागराज में 2049, बस्ती में 1788, गोरखपुर में 1768, सिद्धार्थ नगर में 946 और जौनपुर में 910 शिक्षकों के पेंशन खाते नहीं खुले हैं। कई जिले ऐसे हैं, जहां 300 से 800 शिक्षक ऐसे हैं, जिनके न्यू पेंशन खाते नहीं खुले हैं। ये जिले हैं सहारनपुर, मऊ, हमीरपुर, हाथरस, बलिया, झांसी, गौडा, रामपुर, बाराबंकी, चित्रकूट, कुशीनगर, मीरजापुर, मुरादाबाद, वाराणसी, फैजाबाद, प्रतापगढ़, हरदोई, शाहजहांपुर, जालौन, बलरामपुर, बहराइच और महोबा।
खाते खुले लेकिन कटौती नहीं
कई जिले ऐसे भी है, जहां खाते खुलने के बाद भी पेशन के लिए अंशदान की कटौती नहीं हो रही। इस बाबत भी निर्देश दिए गए है कि एक साल से अधिक समय से कटौती नहीं हो रही, उनको भी चिह्नित कर रिपोर्ट वित्त नियंत्रक ने मांगी है। उधर कई बार BEO ऑफिस में आवेदन कर नई पेशन का विकल्प भरा, लेकिन उनके खाते से कटौती नहीं हो रही। इस बारे में प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक असोसिएशन के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह कहते है कि जो शिक्षक नई पेशन चाह रहे है, उनके खाते जल्द खोले जाने चाहिए।
नवीन पेंशन योजना के अन्तर्गत Nil Credit Pran को इनएक्टिव किये जाने के सम्बन्ध में
नवीन पेंशन योजना के अन्तर्गत Nil Credit Pran को इनएक्टिव किये जाने के सम्बन्ध में
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:34 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment