स्वेच्छा से अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण एवं समायोजन के फलस्वरूप अर्ह पाये गये शिक्षक एवं शिक्षिका को कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराये जाने के सम्बन्ध में।
समायोजित शिक्षक 18 तक कार्यभार ग्रहण करेंगे, आठ अगस्त को 5378 का हुआ था समायोजन, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने दिए कार्यमुक्ति के संबंध में निर्देश
प्रयागराज । जिले के अंदर स्थानांतरित एवं समायोजित परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों के 5378 शिक्षकों को 18 अगस्त तक कार्यमुक्त/कार्यभार ग्रहण कराने के आदेश दिए गए हैं।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी बीएसए को निर्देशित किया है कि विषय, कैडर तथा पदनाम का भलीभांति परीक्षण करने के बाद ही कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण कराने की कार्यवाही की जाएगी। शिक्षक शिक्षिका ने जिस विद्यालय से ऑनलाइन आवेदन किया गया है, उसमें वास्तविक और नियमित रूप से कार्यरत होने की दशा में ही कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा।
जिले के अंदर स्थानांतरण और समायोजन ग्रामीण सेवा संवर्ग से ग्रामीण के अध्यापकों तथा नगर सेवा संवर्ग से नगर के अध्यापकों के बीच अनुमन्य किए गए हैं।
स्वेच्छा से अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण एवं समायोजन के फलस्वरूप अर्ह पाये गये शिक्षक एवं शिक्षिका को कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराये जाने के सम्बन्ध में।
स्वेच्छा से अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण एवं समायोजन के फलस्वरूप अर्ह पाये गये शिक्षक एवं शिक्षिका को कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराये जाने के सम्बन्ध में।
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:04 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment