शिक्षक और अभिभावक बैठकों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने की बनाई जाएगी रणनीति, ड्रॉप आउट रेट कम करने पर लेंगे सुझाव

शिक्षक और अभिभावक बैठकों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने की बनाई जाएगी रणनीति, ड्रॉप आउट रेट कम करने पर लेंगे सुझाव

कई जिलों में सितंबर के पहले सप्ताह में होगी बैठकें

कुछ जगह पर इस महीने भी किया जा रहा आयोजन


लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में अगस्त-सितंबर में शिक्षक-अभिभावक (पीटीएम) बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इन बैठकों में जहां बच्चों के परिणाम की चर्चा तो होगी ही वहीं इसके साथ ही इन बैठकों में बच्चों के नियमित विद्यालय आने, उनका स्कूल में ठहराव बढ़ाने व ड्रॉप आउट कोरेट कम करने पर अभिभावकों से सुझाव लिया जाएगा। इसके अनुसार आगे सुधार की प्रक्रिया की जाएगी। 


बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल की शैक्षिक व्यवस्था में सुधार के लिए समय-समय पर सभी हितधारकों से सुझाव लिए जाते हैं। इसी क्रम में हाल ही में अगस्त-सितंबर में शिक्षक अभिभावक बैठकों के आयोजन के भी निर्देश दिए गए हैं। इसमें कहा गया है कि इस बैठक के माध्यम से स्कूलों में बच्चों के ड्रॉप आउट रेट कम करने के लिए चर्चा की। अभिभावकों को नियमित बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

इसके साथ ही शिक्षा के महत्व से अभिभावकों को अवगत कराया जाएगा। बच्चे के अधिगम स्तर पर अभिभावक से चर्चा कर, घर में इसके लिए ध्यान देने को प्रेरित किया जाएगा। बच्चों को लिखकर अभ्यास करने के लिए प्रेरित करेंगे। इससे निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने में आसानी होगी। इसी तरह ऑपरेशन कायाकल्प में 19 बिंदुओं पर हो रहे काम की प्रगति से अभिभावक को अवगत कराते हुए इसमें अपेक्षित सुधार के लिए सुझाव लेंगे।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से सभी बीएसए को निर्देश दिया गया है कि इन बैठकों में दिव्यांग बच्चों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों व योजनाओं की जानकारी भी दी जाए। दीक्षा एप पर त्रैमासिक बैठक की कार्ययोजना बनाई जाए। इस क्रम में कुछ जिलों में अगस्त के अंत में तो अधिकतर जगह पर सितंबर के पहले सप्ताह में यह बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इसमें बच्चों के परीक्षा परिणाम साझा करने के साथ ही अन्य सभी मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।
शिक्षक और अभिभावक बैठकों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने की बनाई जाएगी रणनीति, ड्रॉप आउट रेट कम करने पर लेंगे सुझाव Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:24 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.